Home मध्यप्रदेश मैहर में पहली बार सीएसपी की पोस्टिंग, आईएफएस बन चुके डीएसपी का...

मैहर में पहली बार सीएसपी की पोस्टिंग, आईएफएस बन चुके डीएसपी का भी ट्रांसफर | Transfer of DSP: Famous Katni Vijay Pratap returns to Satna, posting of CSP for the first time in Maihar, DSP who has become IFS also transferred

41
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Transfer Of DSP: Famous Katni Vijay Pratap Returns To Satna, Posting Of CSP For The First Time In Maihar, DSP Who Has Become IFS Also Transferred

सतना16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस मुख्यालय ने सतना जिले की धार्मिक नगरी मैहर में पहली बार नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) की पोस्टिंग की है। इस नई पदस्थापना के साथ अब सतना जिले में नगर पुलिस अधीक्षकों की संख्या 2 हो गई है।

पुलिस उप अधीक्षकों (डीएसपी) की बहुप्रतीक्षित तबादला राज्य शासन ने गुरुवार को जारी कर दी। गृह विभाग से जारी सूची के अनुसार अब सतना के मैहर में भी सीएसपी की पोस्टिंग की गई है। सिंगरौली से राजीव पाठक को मैहर सीएसपी बना कर भेजा गया है। इसके पहले तक मैहर में एसडीओपी की पदस्थापना की जाती रही है जबकि सीएसपी की पोस्ट सिर्फ सतना शहर में थी। अब जिले में दो सीएसपी होंगे।

स्थानांतरण लिस्ट के अनुसार सतना में पदस्थ रहीं हेड क्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा का कटनी तबादला किया गया है। उनके स्थान पर कटनी सीएसपी रहे विजय प्रताप सिंह की सतना वापसी हुई है। विजय प्रताप सतना सीएसपी रह चुके हैं। इस बार उन्हें डीएसपी हेडक्वार्टर बना कर भेजा गया है। सतना में महिला सेल के डीएसपी रहे अजय रिठौरिया हॉक फोर्स बालाघाट भेजे गए हैं। एसडीओपी मैहर लोकेश डावर को एसडीओपी पाटन जबलपुर, एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन को एसडीओपी चितरंगी सिंगरौली स्थानांतरित किया गया है।

आईएफएस अजय गुप्ता का भी ट्रांसफर

पीएससी परीक्षा पास कर भारतीय वन सेवा के लिए चयनित डीएसपी अजाक अजय गुप्ता का भी राज्य शासन ने तबादला कर दिया है। हालांकि उन्हें सतना जिले में ही पोस्टिंग दी गई है। गुप्ता को अजाक डीएसपी से एसडीओपी चित्रकूट पदस्थ किया गया है। माना जा रहा है कि एसडीओपी चित्रकूट का पद फिलहाल खाली ही रहेगा। खबर है कि गुप्ता 30 जून को ही पुलिस सेवा से इस्तीफा दे चुके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here