[ad_1]
बड़वानी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने गुरुवार को विकास पर्व के तहत बड़वानी जिले के पलवट से गंधावल मार्ग एवं मेणीमाता से हिरकराय मार्ग व मेणीमाता से हिरकराय मार्ग का लोकार्पण किया।
इस दौरान केबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें आज के समय की जरूरत है। अच्छी सड़कें होने से जहां आवागमन की सुविधा होगी। वहीं रोजमर्रा के कार्य में भी सुविधा होगी। इसलिये तो प्रदेश के सरकार जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं का ग्रामीणजन लाभ उठाएं। यही विकास पर्व का भी उद्देश्य है, जनता के जीवन स्तर को उंचा उठाना।
इन सड़कों का किया लोकार्पण
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने 255.04 लाख रूपए की लागत से पलवट से गंधावल तक बनने वाली 5.34 किलोमीटर सड़क का तथा 308.84 लाख रूपए की लागत से बनी मेणीमाता से हिरकराय तक की 8.38 किलोमीटर की सड़क का लोकार्पण किया।


[ad_2]
Source link

