Home मध्यप्रदेश बीमा धारक अमेरिका से आए तो ठगी का पता चला, ठग पर...

बीमा धारक अमेरिका से आए तो ठगी का पता चला, ठग पर हुआ केस दर्ज | When the insurance holder came from America, the fraud was detected, a case was registered against the swindler

33
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • When The Insurance Holder Came From America, The Fraud Was Detected, A Case Was Registered Against The Swindler

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में एलआईसी धारक की पॉलिसी का समय पूरा होने पर 3 लाख रुपए से अधिक की राशि फर्जी तरीके से निकालकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी लवलेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिस समय यह राशि निकाली गई उस समय पॉलिसी धारक अमेरिका में था, जब वे भारत वापस आए तो पता चला कि उनकी पॉलिसी का धोखाधड़ी कर भुगतान प्राप्त कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र निवासी बेहरा पंडित संतर मुरार हाल निवासी अचलनाथ कॉलोनी मॉडल टाउन के पास न्यू सिटी सेंटर में रहने वाले फरियादी लवलेश शर्मा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि उसका एचडीएफसी बैंक दीनदयालनगर खाता है। उनकी एक एलआईसी पॉलिसी के परिपक्व होने पर 3 लाख 67 हजार 430 रुपए उन्हें लेना थे, लेकिन आरोपियों ने एलआईसी के एक कर्मचारी के सहयोग से उसकी परिपक्वता राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराते हुए उसके साथ धोखाधड़ी की है। शर्मा का कहना है उसकी राशि जिस खाते में ट्रांसफर की गई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा उसे उसकी राशि वापस दिलाई जाए। शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिस एजेंट के जरिए यह पॉलिसी ली थी उनका देहांत कोविड के दौरान हो गया था। इसलिए

फर्जी दस्तावेज तैयार कर फरियादी के नाम वाले व्यक्ति ने धोखाधड़ी की

वे उनसे अपने ऑरिजनल दस्तावेज नहीं ले पाए थे। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका में होने से यह दस्तावेज नहीं ले पाए थे। जब वे अमेरिका से भारत आए और अपनी पॉलिसी के भुगतान के लिए एलआईसी ऑफिस तानसेन नगर पहुंचे तो उन्हें पता चला उनकी पॉलिसी का भुगतान किसी अन्य लवलेश शर्मा पुत्र स्व. त्रिलोकचंद शर्मा निवासी सदाशिव नगर बहोड़ापुर के नाम के व्यक्ति के एचडीएफसी बैंक की शाखा दीनदयाल नगर को कर दिया गया है। आरोपियों ने उनके फोटो का उपयोग किया और फर्जी पेन कार्ड और आधार कार्ड लगाकर तथा उनके हस्ताक्षर करके उनकी एलआईसी की परिपक्वता राशि निकाल ली। ग्वालियर थाना पुलिस ने लवलेश शर्मा की शिकायत पर आरोपी लवलेश शर्मा के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here