Home मध्यप्रदेश डोईफोड़िया के ग्राम लाल बलड़ी के मिठाराम फालिया में 5 साल पहले...

डोईफोड़िया के ग्राम लाल बलड़ी के मिठाराम फालिया में 5 साल पहले बसे परिवार अंधेरे में | , The family settled in the dark 5 years ago in Mitharam Falia of village Lal Baldi of Doifodia, Zip

37
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर जिले के खकनार ब्लॉक के तहत आने वाली ग्राम पंचायत डोईफोड़िया के ग्राम लाल बलड़ी के मिठाराम फालिया में पिछले 5 साल से बिजली नहीं है। अब ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से गुहार लगाई है।

ग्रामीणों ने बताया घरेलू बिजली नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पाते और शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं, वही अंधेरे में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की लाडली बहनों को खाना बनाने में भी परेशानी आ रही है, अंधेरे में जानवरों का भी डर लगा रहता है।

बिजली के लिए कई बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को मौखिक और लिखित में अवगत करवाया गया, लेकिन सभी ने सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही दिया है। गांव की पारुल ने कहा बिजली उपलब्ध नहीं होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को को ज्ञापन सौंपा।

अफसरों से करेंगे बात

इसे लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को ने कहा-ग्रामीणों ने समस्या से अवगत कराया है। इसे लेकर जल्द अफसरों से चर्चा करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here