Home खास खबर हरपालपुर में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेसी: ठगों, झूठों और भ्रष्टाचारियों की...

हरपालपुर में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेसी: ठगों, झूठों और भ्रष्टाचारियों की है भाजपा सरकार – संजय यादव

71
0

महाराजपुर। विधायक नीरज दीक्षित के नेतृत्व में निकाली जा रही किसान संघर्ष पद यात्रा का नगर हरपालपुर में जोरदार स्वागत हुआ। हरपालपुर सब्जी मंडी में आयोजित जन सभा में जबलपुर से आए विधायक संजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ठगों, झूठों और भ्रष्टाचारियों की सरकार है। एक तरफ हमारे नेता कमलनाथ के स्वच्छ और स्पष्ट कार्यकाल को आप सबने देखा है और दूसरी तरफ घोषणा मशीन और भ्रष्टाचारियों के संरक्षक हैं। आने वाले समय में फैसला आपको करना है कि आप कैसी सरकार चाहते हैं। उन्होने कहा कि आपके क्षेत्र के विधायक ने वो कर दिखाया जो इस क्षेत्र के लोग सोच भी नहीं सकते थे। उन्होने अपने कार्यकाल में आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं को जान कर उनका समाधान किया। कांग्रेस की सरकार गिर जाने पर भाजपा के लोगों ने उनके रास्तों मे रोड़ा अटकाने का काम किया है।


इस मौके पर विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि हमने आपके बीच रहकर आपके परिवार की तरह काम करने का प्रयास किया है। हमने शासक नहीं सेवक बनकर काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने हमारी बहनों की शादी में 51000 रुपये देने का काम किया। भाजपा ने उसे बंद कर पाप किया है। भाजपा ने गौमाता पर बोट मांगे लेकिन आज भी वे सडक़ों पर फिर रही हैं। हमारी सरकार ने गौमाता और किसानों की फसलों की रक्षा के लिए गौशालाएं बनवाई, भाजपा ने उन्हें बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल घटाने का काम किया है। भाजपा ने बिजली बिल बढ़ाकर जनता का दोहन किया। जब सब्जी किसान के पास होती है तब सस्ती होती है और जब कोल्डस्टोर से भाजपाईयों के मित्रों के यहां से आती है तब वही हम सभी को मंहगी मिलती है। मेरे साढ़े चार साल के कार्यकाल में विधायक निधि के विकास कार्यों पर कोई उंगली नहीं उठा सकता पर मेरे पहले की विधायक निधि का क्या हुआ इसका भाजपा को जबाब देना होगा। मेरे भाईयों, माताओ, बहनों आप को याद रखना होगा कि गरीब को गरीब रखकर अमीरों को अमीर बनाने वाले भाजपाई अब आपके बीच में आने वाले हैं उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है। गरीब के बेटों के हिस्से में आने वाली नौकरियों को 15-15 लाख में बेचने वाले भाजपाइयों को जबाब देने का वक्त आ गया है। व्यापारी पर टैक्स पर टैक्स लाद कर उन्हें परेशान करने वाले भाजपाइयों को सबक सिखाना है। भाजपा ने बुजुर्गो, किसानों, युवाओं को ठगा है। उन्होने कहा कि जल्द ही आपकी अपनी भय और भ्रष्टाचार मुक्त कांग्रेस की सरकार आने वाली है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी रुद्रप्रताप ने कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को मजबूती से चुनाव लडऩे का मंत्र देते हुए कहा कि आपकी आवाज हम उठाएंगे। जब कांग्रेस की सरकार आएगी तब एक एक कार्यकर्ता को उसका सम्मान मिलेगा। हर कार्यकर्ता कमर कस ले कि आने वाले वक्त में 2018  को दोहराना है और नीरज दीक्षित को फिर से विधायक बनाना है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सौरभ शर्मा जबलपुर, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गगन यादव, दीप्ती पांडे, चन्दला की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनित्या सिंह, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार, सत्यप्रकाश चौरसिया, मोनू राजा, महेन्द्र सिंह परमार सहित विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here