Home खास खबर गोली मारने वाले आरोपी का मकान बुलडोजर से गिराया: सोमवार को युवक...

गोली मारने वाले आरोपी का मकान बुलडोजर से गिराया: सोमवार को युवक की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

14
0

छतरपुर जिले के बिजावर में बीते दिन हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के मकान को मंगलवार को जमींदोज कर दिया है। इस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्वालियर गंज मुहल्ले में सोमवार को सरकारी जमीन पर स्टे लाने के विवाद के चलते एक 30 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 5 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जिसमें इम्तियाज बेग मुख्य आरोपी था।

बता दें कि कल हुए विवाद और गोलीबारी में 30 वर्षीय कल्लू उर्फ अमजद की हत्या कर दी गई थी।

SP बोले- मकान का कुछ हिस्सा शासकीय भूमि पर था

मामले में छतरपुर SP अमित सांघी ने बताया कि मुख्य आरोपी के मकान को जमींदोज़ किया गया है। आरोपी के मकान का कुछ हिस्सा वन विभाग तो कुछ हिस्सा राजस्व की शासकीय जमीन पर बना हुआ था। इसी के चलते वह मकान गिराया गया है। इस दौरान मौके पर पुलिस बल के अलावा स्थानीय प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here