Home खास खबर अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति...

अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर इलेक्टोरल स्पीच का हुआ आयोजन, मतदान 22 को

34
0

अरविन्द जैन

छतरपुर। जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ का निर्वाचन 22 जुलाई को होना है। निर्वाचन के पहले मैदान में उतरे अधिवक्ताओं द्वारा जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराने की बात की जा रही है। अधिवक्ता संघ का चुनाव दो वर्ष में होता है। स्टेट बार काउंसिल द्वारा 936 मतदाताओं की सूची सौंपी गई है जिन्हें मतदान करना है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए 8 लोगों ने फार्म भरे हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दो पुरूष एवं तीन महिला अधिवक्ता, सचिव पद के लिए चार प्रत्याशी, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। 

click इलेक्टोरल स्पीच Video Link

मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अधिवक्ता धीरेन्द्र नायक ने बताया कि जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ का मतदान 22 जुलाई को है वहीं 23 जुलाई की सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। अध्यक्ष सहित अन्य पदों के उम्मीदवारों द्वारा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर अधिवक्ताओं से घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने संपर्क किया जा रहा है। स्टेट बार काउंसिल द्वारा 936 अधिवक्ताओं की मतदान हेतु सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को सुबह 9 बजे शाम 5 बजे मतदान किया जाएगा। मतदान के लिए चुनाव अधिकारी प्रमोद खरे, शैलेन्द्र सिंह, कुलदीप अग्रवाल को बनाया गया है। वहीं सहायक अधिकारी के रूप में लक्ष्मी कुशवाहा, नीरज चंसौरिया सहयोग करेंगे। मीडिया तक जानकारी पहुंचाने का काम वशिष्टनारायण श्रीवास्तव, लखन राजपूत एवं जेके आशु संभालेंगे। धीरेन्द्र नायक ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश शुक्ला से पारदर्शी निर्वाचन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निवेदन किया गया था जिस पर उन्होंने स्पेशल जज उपेन्द्र प्रताप सिंह को मतदान एवं मतगणना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी तरह राज्य अधिवक्ता संघ से भी पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाना है। 

अध्यक्ष सहित इन पदों के  लिए ये हैं दावेदार

अधिवक्ता संघ के होने वाले निर्वाचन में इस बार 8 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताई है। इनमें आनंद कुमार शर्मा, आनंद कुमार अग्रवाल, ज्ञानस्वरूप चतुर्वेदी, मनीष भार्गव, मनोज कुमार व्यास, नरेन्द्र कुमार खरे, संदीप बिल्थरे एवं  विनोद कुमार दीक्षित गुड्डू वकील शामिल हैं। वहीं उपाध्यक्ष पुरूष पद के लिए गणेश साहू, वीरेन्द्र गौतम,  उपाध्यक्ष महिला पद के लिए लक्ष्मी रैकवार, प्रतिभा धीरज चतुर्वेदी, रचना त्रिपाठी सचिव पद हेतु 4 लोगों ने आवेदन किए जिनमें अभिलाष पटैरिया शोलू, आलोक द्विवेदी, अनिल कुमार द्विवेदी, संजय पाठक,  सहसचिव के लिए मनीष जैन, सुनील कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार पटैरिया, जीतेन्द्र मंगली ने फार्म भरा है। इसी तरह  ग्रंथपाल के लिए दो आवेदन आए हैं। कार्यकारिणी वर्ग-ए पुरूष के लिए 11 आवेदन, कार्यकारिणी वर्ग-बी पुरूष के लिए 18 आवेदन, कार्यकारिणी वर्ग-बी महिला के लिए 3 अधिवक्ताओं ने फार्म भरा है। कुल 25 सदस्य कार्यकारिणी में रहते हैं जिसमें एक निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है 24 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान होंगे।

पहली बार चुनाव में नया प्रयोग

पहली बार चुनाव के लिए एक नवाचार किया गया है। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर इस बार संघ चुनाव में वकीलों के द्वारा आपसी सहमति से इलेक्टोरल स्पीच का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के दावेदारों ने बुधवार को अधिवक्ता साथियों के सामने इलेक्टोरल स्पीच यानि भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने अधिवक्ताओं की शंकाओं का समाधान किया और अपने चुनावी मुद्दे मतदाताओं के सामने रखे।

इन मुद्दों पर रहेगा चुनाव

वहीं जब न्यायालय में अधिवक्ता रवि पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के दावेदारों को जिला न्यायालय की अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं को दूर कराने की पहल करनी होगी। जिनमें जूनियर अधिवक्ताओं को बैठने, वकालत सिखाने, उनको आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने, पेयजल की समस्या, महिलाओं के लिए वाशरूम बनवाना, पक्षकारों के लिए न्यायालय में आने, रूकने व भोजन की व्यवस्था अधिवक्ता संघ के द्वारा कराई जा सकती है। इसी तरह अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here