Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News:बिजली का खंभा गिरने से बाइक सवार घायल; अपने घर जटाशंकर...

Chhatarpur News:बिजली का खंभा गिरने से बाइक सवार घायल; अपने घर जटाशंकर धाम जाने के लिए निकला था युवक – Young Man Going To His Home Jatashankar Dham By Bike Injured Due To Falling Electric Pole In Chhatarpur

33
0

[ad_1]

Young man going to his home Jatashankar Dham by bike injured due to falling electric pole in Chhatarpur

अस्पताल में भर्ती घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा का एक युवक अपने घर से जटाशंकर धाम जा रहा था। उसी वक्त रास्ते में उसके ऊपर बिजली का खंभा गिर गया। इस हादसे में युवक के पैर में चोट आई है। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल युवक नत्थू (37) पुत्र बासी अहिरवार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर से जटाशंकर धाम जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में सड़क किनारे लगा बिजली का एक खंभा बारिश के कारण उसके ऊपर आ गिरा। गनीमत रही कि नत्थू ने खंभे को गिरते हुए देख लिया था। इस कारण समय रहते वह बाइक छोड़कर कूद गया और खंभा उसके शरीर पर गिरने की बजाय पैर पर आ गिरा। हादसे में नत्थू के पैर में चोट आई है। बिजावर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद नत्थू को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here