[ad_1]

भोपाल में बारिश जारी है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश लगातार हो रही है। भोपाल में शुक्रवार दोपहर में कभी तेज-कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी है। जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के 19 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश हुई। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। इधर संभावना जताई जा रही है कि शनिवार रात या रविवार सुबह मानसून प्रदेश में दस्तक दे देगा। पूर्वी हिस्से से मानसून का प्रवेश होगा।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। नारायणगंज में 10, हर्राई में 9, मोहनगढ़, टिमरनी में 7, बैहर में 6, मवई, अजयगढ़, बमोरी में 5 सेमी तक पानी गिरा है। कुछ जिलों में दिन का तापमान भी काफी गिरा है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि पूरे प्रदेश में ही बारिश की संभावना है। यलो अलर्ट के मुताबिक विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
[ad_2]
Source link



