[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- Officers Were Present In Sharda School Of Nursing College, College Documents Were Searched For 7 8 Hours
अनूपपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने नर्सिंग कॉलेज की जांच के निर्देश दिए थे। नर्सिंग परीक्षाओं पर लगी रोक हटाने को लेकर सुनवाई कर रहे हैं, ग्वालियर बेंच ने नर्सिंग कॉलेजों में भारी अनियमितताएं पाते हुए कई तल्ख टिप्पणियां की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद प्रदेश के सभी 375 कॉलेज की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को कराने के निर्देश दिए थे।
प्रदेश में संचालित नर्सिंग कॉलेज में अधिकतर नर्सिंग कॉलेजों मापदंड पर खरे नहीं उतर रहे हैं। भोपाल सीबीआई ने आज अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए अनूपपुर जिले के शारदा नर्सिंग कॉलेज पहुंची। जहां उन्होंने लगभग 7 से 8 घंटे तक शारदा नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले।
शारदा नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर के बस्ती रोड पर स्थित है। इस कॉलेज की शुरुआत 2017-18 में अनूपपुर जिले में हुई थी। यह कॉलेज सीएमएचओ ऑफिस के पास स्थित था। 2021 में कॉलेज वहां से स्थानांतरित होकर बस्ती रोड में संचालित होने लगी। इस कॉलेज के संस्थापक ग्वालियर के रहने वाले अरुण सिंह परिहार हैं। अनूपपुर में सौरभ सिंह इसकी देखरेख कर रहे हैं। 6 सालों से संचालित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में मात्र बीएससी नर्सिंग के 14 छात्र ही हैं, जिस स्थान पर या कॉलेज स्थित एक रिहायशी इलाका हैं।
एक किराए के कमरे में संचालित नर्सिंग कॉलेज में ना लैब की आधुनिक सुविधाएं हैं और ना ही पर्याप्त जगह हैं। एक और आश्चर्य की बात यह थी कि जिले में अधिकतर लोगों को इस नर्सिंग कॉलेज के बारे में जानकारी ही नहीं थी। किस तरह से नर्सिंग कॉलेज के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज नियम को ताक में रखकर संचालित हो रहा था, जिसमें भारी अनियमितताएं थी। इसी वजह से सीबीआई ने लगभग 7 से 8 घंटे तक कॉलेज की जांच की।
सीबीआई इन बिंदुओं पर कर रही है जांच
1. प्रदेश में कितने सरकारी नर्सिंग कॉलेज संचालित है और कब से संचालित हैं? 2. 10 साल या उससे भी अधिक समय से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या कितनी हैं ? 3. पांच साल और उससे अधिक समय से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या कितनी हैं ? 4. पांच साल और उससे कम समय से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या कितनी हैं ?


[ad_2]
Source link



