Home मध्यप्रदेश नपा CMO, अध्यक्ष और जलकर सभापति कलेक्टर से मिले, सुझाव पत्र सौंपा...

नपा CMO, अध्यक्ष और जलकर सभापति कलेक्टर से मिले, सुझाव पत्र सौंपा | NAPA CMO, Chairman and Jalkar Chairman met Collector, handed over suggestion letter

41
0

[ad_1]

नीमच12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीताराम जाजू सागर बांध क्षेत्र में केमिकल उपयोग और क्षमता वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को नपा सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा व जलकल सभापति मीना जयसवाल और वंदना खंडेलवाल कलेक्टर दिनेश जैन से मिले। उन्हें एक सुझाव पत्र सौंपा गया।

बताया कि सीताराम जाजू सागर बांध की डूब में न आने वाली भूमि को पहले की तरह कृषि कार्य के लिए देने का प्रस्ताव परिषद में प्रस्तुत किया गया था। परिषद की बैठक के दौरान पार्षदों ने बांध क्षेत्र में कृषि के दौरान यूरिया और केमिकल उपयोग किए जाने से पेयजल में हानिकारक केमिकल मिलने का तथ्य संज्ञान में लाया है। इसी तरह बांध क्षेत्र में अवैध खेती और पानी चोरी की शिकायतें भी प्राप्त हो रही है। वर्तमान में बांध क्षेत्र से नगर पालिका को पेयजल सप्लाई कर रही है। भविष्य में नवीन कॉलोनियों के निर्माण और पास की पंचायत क्षेत्रों के नगर पालिका क्षेत्रों में शामिल होने से अधिक पेयजल की आवश्यकता होगी, जिसको लेकर बांध की क्षमता वृद्धि के लिए कोई प्रयास वर्तमान तक नहीं किए गए है।

परिषद बैठक में पार्षदों के मतानुसार सीताराम जाजू सागर बांध क्षेत्र के सीमांकन व पार्षदों की समिति गठित का निर्णय लिया गया है। समिति बांध क्षेत्र के संबंध में सीमांकन व भूमि के संबंध में जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी, जिसे परिषद पटल पर रखेगी। ऐसी परिस्थितियों में भविष्य की आवश्यकता के लिए जल की पूर्ति करना बहुत आवश्यक है, जिसके लिए पूर्वानुमान कर बांध की क्षमता में वृद्धि करना उचित है। ऐसे में सीताराम जाजू सागर बांध भूमि का सीमांकन किया जाना है। नगर पालिका को भविष्य में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने को लेकर कार्यवाही करना है।

सुझाव पत्र के बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने भी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देखकर बांध की क्षमता वृद्धि के लिए सहमति दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here