Home मध्यप्रदेश Morena:भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल...

Morena:भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में गिरी, एक दर्जन से ज्यादा घायल – Morena News Many Killed In A Horrific Road Accident, The Passenger Bus Fell Uncontrolled From The Bridge

16
0

[ad_1]

Morena News many killed in a horrific road accident, the passenger bus fell uncontrolled from the bridge

मुरैना में भीषण सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुरैना जिले में पिछले तीन दिनों से भीषण हादसे देखने को मिल रहे हैं। रविवार रात 10:30 बजे एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से सबलगढ़ जा रही थी और बीच में हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

जानकारी के अनुसार यात्री बस ग्वालियर से चलकर सबलगढ़ जा रही थी। जब बस सिकरौदा पुल के पास पहुंची तो पुल पार करते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला और उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद तुरंत जोरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

बस रोजाना दतिया से सबलगढ़ तक जाती है। बस की स्थिति काफी खराब है,लेकिन इसके बावजूद चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था। स्थानीय विधायक सूबेदार सिंह भी घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे और सभी घायलों के उपचार अस्पताल भिजवाया। एसडीओपी ने बताया कि यह यात्री बस सिकरोदा पुल को पार कर रही थी, उस दौरान एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here