Home मध्यप्रदेश Jee Advanced:इंदौर के तेजस्व को जेईई एडवांस्ड-2023 में 98 ऑल इंडिया रैंक...

Jee Advanced:इंदौर के तेजस्व को जेईई एडवांस्ड-2023 में 98 ऑल इंडिया रैंक – Jee Advanced Toppers Story

15
0

[ad_1]

Jee advanced toppers story

इंदौर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एलन इंदौर ने श्रेष्ठता साबित की है। इंदौर के तेजस्व मेहरा ने 98 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर आईआईटी कानपुर जोन में टॉप किया है।

तेजस्व ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में सक्सेस के लिए मैंने गाइडेंस के अनुसार ही तैयारी की थी। फिजिक्स और मैथ्स में थ्योरी क्लीयर करने के साथ ही प्रैक्टिस पर ज्यादा जोर दिया, जबकि कैमेस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस करते हुए तैयारी की। सवालों की प्रैटिक्स बार-बार करता था। इससे आत्मविश्वास मजबूत हुआ।

 

तेजस्व का कहना है कि मेरी सक्सेस में माता-पिता के साथ मेरी कोचिंग की फैकल्टीज व मेंटोर्स का पूरा सहयोग है। ये समय-समय पर मुझे प्रेरित करते रहते थे। साप्ताहिक टेस्ट से परफॉर्मेन्स में सुधार आता गया और नियमित डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत होती चली गई। परिवार मूलतः मध्यप्रदेश के शहर इंदौर से है। तेजस्व मेहरा ने जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन की परीक्षा में 99.921 पर्सेन्टाइल स्कोर किया था।

तेजस्व के साथ ही इंदौर के ही देवांश गुप्ता ने 305 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर आईआईटी कानपुर जोन में पांचवीं रैंक अर्जित की है। इसके साथ ही सत्यम सिनोलिया ने एआईआर-314, मृदुल कौशल ने 434, अमृतांशु तिवारी ने 624, सम्यक अजमेरा ने 683 तथा जयांश जैन ने ऑल इंडिया रैंक 967 अर्जित कर टॉप 1000 में अपनी जगह बनाई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here