Home मध्यप्रदेश Indore News:नाग-नागिन का नहीं एक पिता का बदला, बेटी की मौत की...

Indore News:नाग-नागिन का नहीं एक पिता का बदला, बेटी की मौत की वजह बने सांप को पकड़ा और जला दिया – Father Avenged Death Due To Snake Bite By Burning Snake

33
0

[ad_1]

Father avenged death due to snake bite by burning snake

Snake
– फोटो : istock

विस्तार

आपने नाग-नागिन के बदले की कई कहानियां सुनी होंगी। अब इंदौर में पिता ने बेटी की मौत का बदला सांप से लिया है। सांप के काटने से चार साल की बेटी की मौत हो गई थी। पिता ने उसका अंतिम संस्कार किया। फिर सांप को ढूंढा और उसे पकड़कर खेत में जला दिया। 

मामला इंदौर के पास तिल्लौर का है। चार साल की बच्ची अंजलि को सांप ने काट लिया था। उसे तेज बुखार आ रहा था। अंजलि के परिजनों को आंशका थी कि उसे चूहे ने काट लिया है। इसके बाद से ही उसका शरीर गरम होने लगा। परिजन उसे एमवाय अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि बच्ची को चूहे ने नहीं बल्कि किसी जहरीले जानवर ने काटा है। शरीर में जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। शाम को परिजन बेटी का शव लेकर गांव चले गए। बच्चे का अंतिम संस्कार किया और पिता पूनम  ने घर पहुंचते ही चूहे का बिल तलाशना शुरू किया। बिल मिला तो उसे खोद डाला। वहां ढाई फीट लंबा सांप बैठा था। पिता ने सांप को बाहर निकाला। लाठी मारकर घायल किया। फिर उसे खेत में ले गया और उसे जिंदा ही जला दिया। 

माता-पिता के पास सो रही थी बेटी

परिजनों ने बताया कि बच्ची माता-पिता के पास सो रही थी। सुबह करीब छह बजे के करीब वह रोने लगी। पिता को लगा कि वह नींद में डर गई होगी। उसने हाथ में दर्द होने की बात कही। पिता ने देखा कि उसके हाथ में निशान लाल पड़ गया था। बेटी को तेज बुखार आने लगा। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे थे। इलाज शुरू हुआ लेकिन उसकी मौत हो गई। अंजलि के परिवार में उसका दो साल का भाई रवि है। माता-पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here