Home मध्यप्रदेश Politics:bjp नेता का कांग्रेस पर तंज, कहा- इन मूर्खों से पूछना चाहता...

Politics:bjp नेता का कांग्रेस पर तंज, कहा- इन मूर्खों से पूछना चाहता हूं, मंदिरों से कैसे नहीं मिलता रोजगार – Politics Muralidhar Rao Says Congress Should Tell How Temples Do Not Provide Employment

16
0

[ad_1]

Politics Muralidhar Rao Says Congress should tell how temples do not provide employment

दमोह में बीजेपी नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने गुरुवार को दमोह में एक पत्रकारवार्ता की। यहां उन्होंने राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा को मूर्ख कह दिया। उन्होंने कहा ये राहुल गांधी के राजगुरु, जिन्हें आपने अमेरिका में राहुल के बाजू में भाषण देते हुए सुना होगा। ये लोग बेरोजगारी महंगाई की बात नहीं करते। ये भगवान राम और भगवान हनुमान को राम और हनुमान कहते हैं। वह कहते हैं, राम कहने से क्या रोजगार मिलता है, मंदिरों से रोजगार मिलता है।

मुरलीधर राव ने कहा, मैं इन मूर्खों से पूछना चाहता हूं, सेम पित्रोदा जो इनका राजगुरु है कि मंदिर से कैसे रोजगार नहीं मिलता, जितने बड़े मंदिर हैं, जैसे वैष्णो देवी मंदिर है, वहां से विश्वविद्यालय चल रहे हैं, अस्पताल चल रहे हैं। कई तरह के विकास कार्य हो रहे हैं। तिरुपति बालाजी से विश्वविद्यालय चल रहा है, अस्पताल चल रहा है। सरकार मंदिरों से लोन लेकर देश के विकास में लगा रही है तो यह कैसे कह सकते हैं कि मंदिरों से रोजगार नहीं मिलता। यह केवल फेक फैक्ट्री चलाते हैं।

मूर्तियां गिरना दुखद घटना…

महाकाल लोक में भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुरलीधर राव ने कहा, महाकाल लोक में जो मूर्तियां गिरी हैं, यह दुखद घटना है। सरकार मरम्मत करा रही है, जितने बड़े काम होते हैं उसमें इस तरह की चीजें होती हैं। 350 करोड़ का काम था, जिसमें केवल सात करोड़ रुपये की मूर्तियों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस की समस्या यह है कि ऐसी घटना पर, हमारे तेलुगु में कहते हैं कि जब शव यात्रा निकलती है और जो शव यात्रा में मुरमुरा फेंके जाते हैं। ये लोग वह हैं जो मुरमुरा एकत्रित करते हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि पूरे प्रदेश में इन्होंने कितने मंदिरों का उद्धार किया है। आजाद भारत बनने के बाद से भारत की गरिमा के अनुरूप कौन से मंदिर का वैभव बढ़ाया है।

‘ये तो नारियल फोड़ने से भी डरते हैं’

राव ने कहा कि कांग्रेस वाले तो नारियल फोड़ने से भी डरते हैं। यह तिलक लगाने से डरते हैं। भगवान राम को यह काल्पनिक कहते हैं, इनको लड़ाई से बचना है। महाकाल जो बना है, वह वैभवपूर्ण बना है। वहां पहले एक करोड़ लोग आते थे और आज वहां प्रतिदिन पांच करोड़ लोग आते हैं, जो पूरे विश्व में महाकाल का गुणगान कर रहे हैं।

‘बीजेपी में है जिहादियों को टक्कर देने की ताकत’

मध्यप्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण से जुड़े मामले लगातार आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लव जिहाद हो या लैंड जिहाद, इनको टक्कर देने की ताकत केवल बीजेपी में है। ये जो आंतरिक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने वाली चीजें हैं, इस विषय पर कानून के ढंग से नियंत्रण करते हुए ताकत के साथ निपटने की ताकत केवल बीजेपी में है। कांग्रेस की रैलियों में ऐसे लोग होते हैं, जो भारत तोड़ो पर विश्वास रखते हैं। यह नक्सलवाद को समर्थन देते हैं, अलगाववाद का साथ देते हैं।

‘साइबेरियन पक्षी की तरह आते हैं कांग्रेसी नेता’

राव ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस फेक फैक्ट्री है। उनके नेता टूरिस्ट नेता हैं। जैसे साइबेरियन पक्षी मौसम बदलते समय यहां आते हैं, वैसे ही कांग्रेस के नेता चुनावी मौसम के लिए आते हैं। लगातार पांच साल में उनके नेता राहुल गांधी कितने बार मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहे और कितने बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह प्रवास पर रहे। यदि टोटल देखेंगे तो कांग्रेस के नेता गायब हैं और कहीं प्रवास पर नहीं जाते। संकट के समय यह किसी को नहीं दिखते, बस जब चुनाव होता है तो सामने आ जाते हैं। इन लोगों को हनुमान जी की भक्ति बड़ी याद आ रही है। यह वही लोग हैं जो भगवान राम को काल्पनिक कहते हैं और इसी को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here