Home मध्यप्रदेश Damoh:vip रोड पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलने से हड़कंप, मॉर्निंग वॉक...

Damoh:vip रोड पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलने से हड़कंप, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुलिस को दी सूचना – Damoh: There Was A Stir After Getting Medicines Of Expiry Date On Vip Road

37
0

[ad_1]

Damoh: There was a stir after getting medicines of expiry date on VIP road

सड़क पर पड़ी मिली दवाइयां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दमोह शहर के एक्सीलेंस स्कूल के सामने से निकली वीआईपी सड़क पर एक नाली में गुरुवार सुबह एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में यहां दवाइयों के पैकेट पड़े थे। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों ने दवाइयां देखीं, जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी।

 

सड़क पर पड़ी दवाइयां पैकेट में पैक हैं, इसलिए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: किसी मेडीकल संचालक ने इन दवाइयों को यहां फेंका है। सड़क से निकलने वाले राहगीरों ने जब दवाइयां नाली में पड़ी देखीं तो इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गनीमत रही कि इन दवाइयों को मवेशियों ने नहीं खाया अन्यथा उनकी मौत भी हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी देखी जा रही है ताकि इस तरह से दवाईयों को फेंकने वाले के बारे में जानकारी मिल सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here