Home मध्यप्रदेश Damoh:जेल से आकर पथरिया विधायक के भतीजे ने दिया दसवीं का पेपर,...

Damoh:जेल से आकर पथरिया विधायक के भतीजे ने दिया दसवीं का पेपर, देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में है आरोपी – Damoh: Patharia Mla’s Nephew Gave His Tenth Paper After Coming From Jail

31
0

[ad_1]

Damoh: Patharia MLA's nephew gave his tenth paper after coming from jail

विधायक रामबाई के भतीजे गोलू ने गुरुवार को जेल से आकर कक्षा दसवीं का पेपर दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पथरिया विधायक रामबाई के भतीजे गोलू ने गुरुवार को जेल से आकर कक्षा दसवीं का पेपर दिया। उसकी सुरक्षा में काफी पुलिस बल तैनात था।

दमोह जिले के हटा निवासी कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के आरोप में जेल में बंद पथरिया विधायक रामबाई परिहार का भतीजे गोलू सिंह कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रहा है। गुरुवार को ओपन स्कूल के तहत आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए गोलू  स्थानीय जेपीबी स्कूल पहुंचा। जहां पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया है।

जेपीबी स्कूल परीक्षा केंद्र के  अध्यक्ष डीके मिश्रा ने बताया कि कक्षा दसवीं ओपन स्कूल की परीक्षा चल रही है। इसमें एक कैदी गोलू सिंह परीक्षा में शामिल हुआ है। सुरक्षा में तैनात एएसआई देवी प्रसाद ने बताया कि जिला जेल से गोलू सिंह को दसवीं की परीक्षा देने के लिए स्कूल लाया गया है, जहां वह परीक्षा दे रहा है। स्कूल के जिस कक्ष में गोलू सिंह परीक्षा देने के लिए बैठा था  वहां पर अन्य छात्र भी परीक्षा में शामिल थे, लेकिन गोलू सिंह के आसपास के कुछ टेबल को खाली रखा गया और बाहर पूरे में पुलिस सुरक्षा तैनात है। गोलू सिंह विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह का बेटा है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here