Home मध्यप्रदेश Mp Politics:टिफिन बैठक में शामिल हुए Bjp प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कहा- 200...

Mp Politics:टिफिन बैठक में शामिल हुए Bjp प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कहा- 200 से अधिक सीटें लाकर सरकार बनाएंगे – Mp Politics Vd Sharma In Tiffin Meeting Says Will Form Government By Getting More Than 200 Seats

54
0

[ad_1]

MP Politics VD Sharma in Tiffin meeting Says Will form government by getting more than 200 seats

मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कटनी जिले में मंगलवार को टिफिन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हुए वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव में 200 के पार सीट लाने का दावा भी किया।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी टिफिन बैठक का आयोजन करते हुए पुराने और नए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य कर रही है। इसमें शामिल होने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर हम सभी कार्यकर्ताओं जिन्होंने बीजेपी को जमीन से जोड़े रखा है, उनके साथ टिफिन बैठक की है। जहां आगामी चुनाव को लेकर चर्चाएं भी हुईं। सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों से आए टिफिन को मिलाकर एक दूसरे के साथ बैठकर खाया और कहा बीजेपी एक परिवार है और एक साथ मिलाकर खाने का अलग ही आनंद मिलता है। 

वीडी शर्मा ने बताया कि आने वाली 20 से 30 जून तक लोगों के घर-घर जाकर महासंपर्क अभियान चलाने की भी चर्चा हुई। वहीं, कांग्रेस के 150 सीट लाने के दावे पर वीडी शर्मा ने कहा, उनका तो पता नहीं लेकिन बीजेपी 200 के पास लाकर सरकार बनाएगी। प्रियंका गांधी के सवालों पर वीडी शर्मा ने कहा, प्रियंका गांधी जब अमेठी गई थीं, उनके भाई राहुल विंडअप होकर चले गए। गुजरात में जमानत जब्त हो गई। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेस्तनाबूत हो गई, अब मध्यप्रदेश में भी भ्रम दूर हो जाएगा। 

उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश बीजेपी का गढ़ है। यहां बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करता है और आगामी चुनाव 2023-24 में हम इतिहास बनाएंगे। फिलहाल, दोनों ही पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही है। ऐसे में देखना ये है कि जनता का आशीर्वाद किसके साथ जाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here