Home मध्यप्रदेश Katni:30 मिनिट में तीन लाख से ज्यादा का सामान ले भागे चोर,...

Katni:30 मिनिट में तीन लाख से ज्यादा का सामान ले भागे चोर, पुलिस को चुनौती देने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम – Katni News: Thieves Challenging The Police Ran Away With Goods Worth More Than Three Lakhs In 30 Minutes

37
0

[ad_1]

Katni News: Thieves challenging the police ran away with goods worth more than three lakhs in 30 minutes

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कटनी जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह कभी दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करते हैं, तो कभी घरों में घुसकर कीमती सामान चुरा ले जाते हैं। ताजा मामला एनकेजे थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रोशननगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों की चोरी को महज 30 मिनिट में अंजाम दे डाला।

मामला रोशन नगर का बताया जा रहा है। जहां बहन के घर खाने का टिफिन लेकर गई रितु सिंह भदोरिया के घर पर अज्ञात बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए अलमारी का ताला तोड़कर 25 ग्राम वजनी सोने का हार, 10 ग्राम वजनी सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी लगभग 16 ग्राम वजनी, 12 ग्राम वजनी कान की झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायल वजन लगभग 250 ग्राम, 10 ग्राम वजनी चांदी की बिछिया समेत सात हजार रुपये नगद लेकर चंपत हो गए। वहीं, आधे घंटे बाद घर लौटने पर रितु भदौरिया घर का बिखरा समान और अलमारी का टूटा लॉकर देखकर घर में चोरी होने का मामला समझ गई और तुरंत एनकेजे थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने न सिर्फ रितु भदौरिया, बल्कि रेलकर्मी सुभाषचंद्र के सुने मकान में भी चोरी की कोशिश की थी। ताला न टूटने पर चोर खिड़की के माध्यम से अंदर घुसे तो साइकल लेकर भाग निकले। मामले की जांच करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here