Home मध्यप्रदेश मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार; पीठ पर चाकू से हमला...

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार; पीठ पर चाकू से हमला कर किया था गंभीर घायल | Police arrested the main accused; Was seriously injured by knife attack on the back

33
0

[ad_1]

मंडला38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार को बस स्टैंड क्षेत्र में हुई चाकूबाजी का मुख्य आरोपी संदीप भीमा नंदा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही भीमा फरार चल रहा था। कोतवाली पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस भीमा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है। घटना का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

क्या है मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडला बस स्टैंड के नजदीक राजू टी स्टॉल पर दो युवकों पर तीन अपराधियों ने मारपीट की। इसी दौरान भीमा नंदा ने रंगरेज घाट निवासी राहुल पटैल की पीठ पर चाकू से वार कर गंभीर घायल कर मौके से फरार हो गया था। बुधवार सुबह हुई इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।

बस स्टैंड जैसे चहलपहल वाले क्षेत्र में दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर अपराधियों के भाग निकलने से पुलिस को आलोचना झेलनी पड़ रही थी। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने तात्कालिक रूप से राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here