Home मध्यप्रदेश Chhindwara:कमलनाथ ने बिछुआ में कहा- विकास तभी होगा, जब वोट का हिसाब...

Chhindwara:कमलनाथ ने बिछुआ में कहा- विकास तभी होगा, जब वोट का हिसाब मिलेगा – Chhindwara: Kamal Nath Said In The Nettle – Development Will Happen Only When The Account Of Votes Is Found

41
0

[ad_1]

Chhindwara: Kamal Nath said in the nettle - development will happen only when the account of votes is found

कमलनाथ संबोधित करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने शनिवार को छिंदवाड़ा के आदिवासी विकास खंड बिछुआ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास होगा, लेकिन आपको अपने वोट का हिसाब भी देना होगा। बिछुआ का विकास मैंने किया, लेकिन आप वोट दूसरे को दे देते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। यह बिछुआ की परंपरा है कि काम किसी से करवाओ, वोट किसी और को दे दो। चुनाव के बाद अब हर चीज का हिसाब होगा। 

कमलनाथ ने यह भी कहा कि मुझे पता है कि बिछुआ के किसानों को पानी की जरूरत है। माचागोरा बांध से पानी आएगा लेकिन चार महीने इंतजार करना पड़ेगा। हर काम होंगे, लेकिन आपको भी हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने दोहराया कि उनकी 15 महीने की सरकार में छिंदवाड़ा जिले के 75 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ था। उन्होंने वादा किया कि सभी को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। लेकिन चार महीने इंतजार करना पड़ेगा। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ सांसद नकुल नाथ भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बिछुआ विकास कार्यों में पिछड़ रहा था। इस वजह से वे कमलनाथ को लेकर आए हैं। नकुलनाथ ने मंच से घोषणा की कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली मुफ्त और एक हजार रुपये की पेंशन महिलाओं को प्रदान करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here