Home खास खबर छतरपुर जिले में दिव्यांगों के लिए 9 करोड़ की लागत से बनेगा...

छतरपुर जिले में दिव्यांगों के लिए 9 करोड़ की लागत से बनेगा मप्र का सबसे आधुनिक संवेदी पार्क

37
0

छतरपुर। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले एक वर्ष के भीतर छतरपुर जिले में मप्र का सबसे आधुनिक संवेदी पार्क निर्मित हो जाएगा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा दिव्यांगों के लिए खास तौर पर डिजाइन होने वाले इस संवेदी पार्क की मंजूरी दी गई है। शहर के सिंचाई कॉलोनी क्षेत्र में स्थित दो एकड़ शासकीय भूमि पर लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से इस पार्क का निर्माण किया जाएगा। पार्क में दिव्यांगों के लिए जहां विशेष सुविधाएं होंगी तो वहीं बुजुर्गों, गर्भवती माताओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए भी अनेक सुविधाजनक जोन निर्मित किए जाएंगे। इस पार्क के लिए राष्ट्रपति के द्वारा मंजूरी दे दी गई है एवं दो करोड़ 25 लाख रूपए की राशि भी जारी कर दी गई है। जल्द ही निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी और एक साल के भीतर इस पार्क का निर्माण पूरा किया जाएगा।जिला प्रशासन की ओर से सामाजिक न्याय विभाग ने पार्क के निर्माण के संबंध में रूपरेखा तैयार की थी एवं इस कार्य की निगरानी के लिए कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह को नियुक्त किया है। श्री सिंह ने बताया कि यह मप्र का एकलौता ऐसा पार्क होगा जो दिव्यांगों की कमजोर क्षमताओं  को पूर्ण करने के लिए विभिन्न तकनीकों से लैस होगा। उदाहरण के लिए पार्क में ऐसे जोन होंगे जहां कम सुनाई देने की समस्या से जूझ रहे लोगों को मशीनों के माध्यम से सुनाया जा सकेगा। चलने-फिरने के लिए दिव्यांगों हेतु हर स्थान को पूर्णत: पहुंच योग्य निर्मित किया जाएगा। गर्भवती माताओं के लिए अलग से जोन होगा जहां वे सुकून से वक्त गुजार सकती हैं। बच्चों के खेलने, बुजुर्गों के बैठने के लिए भी अनेक सुविधाएं होंगी। 

पार्क में ये होंगी सुविधाएं

महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि यह संवेदी पार्क 20 से अधिक जोन में बटा होगा जिसमें अनेक सुविधाएं होंगी। इसमें साईंस गार्डन, वाटर गार्डन, सेंसरी एरिया, आध्यात्मिक क्षेत्र, एथिकल गार्डन, डिजिटल बोर्ड के साथ एजुकेशनल एरिया, नवग्रह नक्षत्र उद्यान, पार्क का डिजाइन ऐसा होगा जहां व्हील चेयर के साथ भी दिव्यांग भ्रमण कर सकते हैं। पार्क में दृष्टिहीन लोगों के लिए विजुअली इम्पायर्ड एरिया होगा, ऑटेजम याददाश्त की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए भी एक अलग हिस्सा मौजूद रहेगा। पार्क में बैठने के लिए आधुनिक कुर्सियां, दिव्यांगों के लिए अलग तरह के झूले, एक आकर्षक पाथ वे भी निर्मित किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here