Home मध्यप्रदेश Sagar News:चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, सीमांकन करने के एवज...

Sagar News:चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, सीमांकन करने के एवज में आवेदक से ले रहा था पैसे – Sagar News: Patwari Arrested For Taking Bribe Of Four Thousand, Was Taking Money In Lieu Of Demarcation

16
0

[ad_1]

Sagar News: Patwari arrested for taking bribe of four thousand, was taking money in lieu of demarcation

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सागर में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के सीमांकन करने के एवज में आवेदक से चार हजार रुपये की मांग की थी। मामले में लोकायुक्त की टीम पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार आवेदक सुधीर पांडेय निवासी शांति विहार कालोनी रजाखेड़ी मकरोनिया ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की थी। आवेदक ने शिकायत में बताया था कि पटवारी आरोपी अवध कुमार श्रीवास्तव जो कि हल्का न. 89 जमीन का सीमांकन करने के एवज में चार हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई के लिए आवेदक सुधीर को तैयार किया और रिश्वत के रुपये लेकर भेजा। पटवारी अवध ने उसे पामाखेड़ी तिराहे पर बुलाया,  जहां सुधीर पहुंचा और रिश्वत के चार हजार रुपये पटवारी को दिए। रुपये देने के बाद इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश दी और पटवारी अवध को रिश्वत के चार हजार रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here