Home मध्यप्रदेश Mp Politcs:कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को बताया गिरगिट, कहा- पहले हरा झंडा...

Mp Politcs:कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को बताया गिरगिट, कहा- पहले हरा झंडा गोल टोपी, अब बजरंगबली सामने – Kailash Vijayvargiya Told Congress A Chameleon, Said- First Green Flag Round Cap, Now Bajrangbali In Front

16
0

[ad_1]

Kailash Vijayvargiya told Congress a chameleon, said- first green flag round cap, now Bajrangbali in front

धार पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

धार जिले के गंधवानी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गिरगिट तक बता दिया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस नेता हरा झंडा और गोल टोपी लगाकर चलते थे अब बजरंगबली को सामने लाने लगे हैं।

गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मिल रही लगातार हार के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मौजूद कार्यकर्ताओं को एकजुटता से काम करने का मंत्र दिया। पत्रकारों के कांग्रेस के मप्र में विधानसभा चुनाव में जीत के दावे को ताश के पत्तों का महल बताते हुए बोले कि कोई भी कांग्रेस पर विश्वास नहीं करेगा। राहुल गांधी ने किसानों के दो लाख रुपये कर्ज माफी सहित बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही थी क्या हुआ, राजनीति में विश्वास जरूरी है व कांग्रेस पर जनता को विश्वास नहीं। वहीं मोदी जी, शिवराज जी जो कहते हैं वह करते हैं। 

‘हमारा चरित्र साफ है, जो कहते हैं वह करते हैं’

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की सॉफ्ट हिंदुत्व छवि और बजरंगबली भक्ति पर कहा कि जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं उन पर कोई विश्वास नहीं करता। कल तक आप हरा झंडा लेकर गोल टोपी लगाकर चलते थे, आज बजरंगबली को सामने लाकर चल रहे हैं। कल और आज का चरित्र क्या है आपका। हम तो शुरू से जय जय श्री राम कहते आए, हमारा चरित्र साफ है, जो कहते हैं वह करते हैं। राम मंदिर वहीं बनाने को कहा, बनाया। धारा 370 हटाई। इस बात की चिंता नहीं इसका वोट मिलेगा उसका नहीं। इधर कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। विजयवर्गीय ने कहा कि एक बात दिमाग में बैठा लो कि हमें चुनाव जीतना है। किसी से डरना नहीं है। कोई कुछ नहीं कर पाएगा। हम मर्द हैं, भाजपा के कार्यकर्ता हैं। 

बता दें कि धार जिले के गंधवानी विधानसभा के ग्राम जीराबाद में संगठन की अहम बैठक आयोजित की गई थी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, युवा आयोग अध्यक्ष निशांत खरे, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सोमानी सहित धार-महू सांसद छतर सिंह दरबार मौजूद थे। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here