Home मध्यप्रदेश सिर में मार दिया पत्थर, जिला अस्पताल में महिला का उपचार जारी...

सिर में मार दिया पत्थर, जिला अस्पताल में महिला का उपचार जारी | Stone hit the head, treatment of woman in critical condition continues

15
0

[ad_1]

अशोकनगर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घरेलू विवाद के चलते बहू ने सास से मारपीट कर दी, और उसके सिर में पत्थर दे मारा। जिसके कारण सास घायल हो गई। घायल हुई 56 वर्षीय महिला को उसका पति उपचार के लिए पिपरई के लेकर गए। वहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां पर उपचार चल रहा है।

पिपरई थाना क्षेत्र के रमध्याई गांव निवासी महिला चिरौंजी बाई (56) के पति कमल सिंह अहिरवार ने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं। तीनों अलग-अलग रहने लगे हैं। जिस घर में हम रहते थे, वह एक बेटे की हिस्से में चला गया । इस वजह से तीनों बेटों को उन दोनों के लिए एक घर बनाना था। दो बेटे तो घर बनाने के लिए तैयार हो गए, लेकिन तीसरा बेटा नारायण सिंह और उसकी बहू राधाबाई तैयार नहीं हुई। घर बनाने का काम करने वाले बेटों को घर बनाने के बदले माता-पिता को पैसे देनी थी। लेकिन, राधाबाई और उसका पति दोनों बिना काम किए ही पैसे मांगने लगे। जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिए तो राधाबाई ने उसकी सास की ऊपर हमला कर दिया। जैसे-तैसे सास बहू के चंगुल से छूटी तो उसने एक पत्थर सिर में दे मारा। जिसके कारण वह घायल हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here