Home मध्यप्रदेश निरीक्षण दल ने मुरम उत्खनन करते 1 JCB सहित 4 ट्रैक्टर पकड़े...

निरीक्षण दल ने मुरम उत्खनन करते 1 JCB सहित 4 ट्रैक्टर पकड़े | Inspection team caught 4 tractors including 1 JCB while digging Murom

33
0

[ad_1]

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

खनिज अमले ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात्रि में अवैध मुरम उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी और 4 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की है।

खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार और बुधवार की रात्रि में मुखबिर से लगभग रात्रि 10 बजे कसरावद क्षेत्र के चिचली में जेसीबी से अवैध मुरम निकलने की सूचना प्राप्त हुई। खनिज अधिकारी ने अपनी टीम को खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार के नेतृत्व में दल भेजा।

खनिज निरीक्षक दल के साथ सीधे मौका स्थल पर पहुंचे, जहां एक जेसीबी सरकारी बेड़ी से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए मिली, जो चार ट्रैक्टरों में मुरम भर रही थी। टीम द्वारा दोनों को तत्काल जब्त कर नज़दीकी पुलिस चौकी खलटंका अभिरक्षा में खड़ा करवाया। जब्त 1 जेसीबी एमपी 11 जी 5910 और 4 ट्रैक्टर बिना नंबर के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here