Home मध्यप्रदेश Dhar Accident:इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बाइक पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के...

Dhar Accident:इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बाइक पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत – Dhar Accident: Truck Overturned On Bike On Indore-ahmedabad Forelane, Four People Of Same Family Died

13
0

[ad_1]

Dhar Accident: Truck overturned on bike on Indore-Ahmedabad forelane, four people of same family died

धार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक ट्रक बाइक सवार परिवार पर पलटी खा गया। दबने से चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक भी घायल है। 

जानकारी के अनुसार हादसा धार जिले के माछलिया घाट के भंडारिया में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ है। राजगढ़ की ओर से झाबुआ की ओर जा रहा ट्रॉला (क्रमांक यूपी 78 डीएन 3124) अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया। बाइक सवार चार लोग इसके नीचे दब गए। सूचना मिलते ही राजगढ़ टीआई कमल सिंह पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायलों की मदद कर एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य सरदारपुर भिजवाया। जहां चार की मौत की पुष्टि की गई। खयडू निवासी राकेश खेमू डामोर, संगीता लंगड़ा भाबर सहित दो बच्चो की मौके पर मौत हो गई है। चालक प्रताप पिता जगतसिंह निवासी कन्नौज यूपी को हाथ और पैर में चोट लगने से उसका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उपचार किया जा रहा है। घटना के दौरान फोरलेन पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here