Home मध्यप्रदेश Satna:बाइक को हाइवा ने मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, परिजनों ने...

Satna:बाइक को हाइवा ने मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कही ये बात – Hiwa Truck Crushed Bike Riders In Rampur Police Station Satna

18
0

[ad_1]

Hiwa truck crushed bike riders in Rampur police station Satna

हादसे में टूटी बाइक
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

सतना जिले के रामपुर थाना इलाके के चोरमारी के पास शनिवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। तीसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। तीनों युवक गोरइया से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही छिरहा नाला के पास पहुंचे, सामने से आ रहे हाईवा ने कुचल दिया। हादसे में उदयभान सिंह पिता रामबहोर और अंकित तिवारी पिता सौखलाल दोनों निवासी तिउनी की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल शिवेंद्र आदिवासी का उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद सुबह मृतक उदयभान के परिजन रामपुर मॉर्चरी पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था कि वाहन से कुचलकर हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए। पुलिस वाहन जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तलाश रही है।

परिजन इसलिए लगा रहे हत्या का आरोप

पुलिस ने बताया, हादसे में मारे गए उदयभान के भाई लालबहादुर की आठ साल पहले हत्या हुई थी। हत्या के आरोप में युवक जेल में बंद था। इस समय वह जमानत पर बाहर है। परिजनों को कहना है कि भाई की हत्या के मामले में नौ जून को पेशी थी, जिसमें उदयभान की अहम गवाही होनी थी। गवाही देने से रोकने के लिए हत्यारोपी युवक ने हाइवा से उदयभान को रौंद दिया। इसके चलते उसके साथ दो और लोग चपेट में आ गए। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। साफ हो जाएगा कि वह घटनास्थल पर था कि नहीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here