Home मध्यप्रदेश Bhopal:स्ट्राबेरी मून की चमक का मुकाबला करता दिखा चमचमाता वीनस, सूर्य के...

Bhopal:स्ट्राबेरी मून की चमक का मुकाबला करता दिखा चमचमाता वीनस, सूर्य के प्रकाश से 50 प्रतिशत भाग हुआ चमकीला – Bright Venus Competes With The Brightness Of The Strawberry Moon

33
0

[ad_1]

Bright Venus competes with the brightness of the Strawberry Moon

चमकते वीनस को दूरबीन से देखती युवती।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

पूर्वी आकाश में स्ट्राबेरी मून के साथ ही पश्चिमी आकाश में चमकता और आम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला वीनस आज अपनी परिक्रमा पथ के खास मुकाम पर था। आंखों से पूरा चमकदार दिखने वाले इस प्लेनेट को जब टेलिस्कोप से देखा तो वो आधा चमक रहा था। इस घटना का खगोलविज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया।

सारिका ने बताया कि सूर्य से दूसरा ग्रह शुक्र अपनी परिक्रमा करते हुए आज उस स्थिति में था, जब इसकी सूर्य से कोणीय दूरी 2023 के लिए सबसे अधिक थी। इसे वीनस एट ग्रेटेस्ट इलोंगेशन ईस्ट कहते हैं। आज इस कारण वीनस का पूरा 50 प्रतिशत भाग सूर्य के प्रकाश से चमकता हुआ पृथ्वी से दिख रहा था। खगोल विज्ञान में इये वीनस एट डायकोटॉमी कहते हैं। ये दोनो घटनाएं एक साथ घटित हुई। वीनस क्षितिज से 42 डिग्री एल्टीट्यूड पर रहते हुए माईनस 4.3 के मैग्नीट्यूड से चमचमा रहा था।  

सारिका ने बताया कि आमतौर पर शुक्र को देखने पर चमकता तो दिखता है, लेकिन इसका 50 प्रतिशत से कम भाग ही चमकता दिखता है। सामान्य आंखों से देखने पर ऐसा लगता है मानो पूरी डिस्क चमक रही हो। अब इसकी चमक और बढ़ेगी और 9 जुलाई को यह सबसे चमकदार दिखेगा। सारिका ने बताया कि शाम के समय वीनस एट डायकोटॉमी की अगली घटना 12 जनवरी 2025 को देख पाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here