Home मध्यप्रदेश रीवा कलेक्टर बोलीं- नगरीय निकायों में संचालित निर्माण कार्य समय सीमा में...

रीवा कलेक्टर बोलीं- नगरीय निकायों में संचालित निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करें | Rewa collector said- complete the construction work in the urban bodies within the time limit

12
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Rewa Collector Said Complete The Construction Work In The Urban Bodies Within The Time Limit

रीवा22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगरीय निकायों में निर्माण कार्यों के साथ ही आवासी पट्टे दिये जाने, लाडली बहनों के आधार लिंक व डीबीटी कराने सहित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे कराएं। बंद कार्यों को प्रारंभ करते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। ठेकेदारों का भुगतान नियमित हो। वर्षाकाल में कराये जाने वाले कार्यों को प्रारंभ रखें। शेष ऐसे कार्य जो वर्षाकाल में प्रभावित हों उन्हें वर्षा से पूर्व पूर्ण कराने।

संचालित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें
कलेक्टर ने नगर परिषदों में कायाकल्प अभियान व डीएमएफ मद से संचालित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नईगढ़ी में बस स्टैण्ड व प्रतीक्षालय कार्य को पूरा करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर ने चाकघाट में कार्य प्रारंभ न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। सीएमओ को तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये।

मऊगंज में निर्माण कार्यों की अत्यन्न धीमी गति
समीक्षा बैठक के दौरान मऊगंज में निर्माण कार्यों की अत्यन्न धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। मऊगंज नगर परिषद के सीएमओ को नोटिस देने और उपयंत्री को अटैच कर नईगढ़ी के उपयंत्री को चार्ज देने के निर्देश दिए। मऊगंज उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश बैठक में दिये।

मनगवां के सीएमओ को नोटिस
प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आवास के लिए नियमित किश्त दी जाय। जियो टेगिंग कराने। अप्रारंभ आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करायें। आवास निर्माण न करने वालों से वसूली की कार्यवाही करें। उन्होंने मनगवां के सीएमओ को न्यून प्रगति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

बिना अनुमति मुख्यालय के बाहर न जाएं
भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टे दिये जाने के कार्य को दल बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आधार पर लिंक व डीबीटी कार्यकल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। आगाह किया कि बिना अनुमति नगरीय निकाय के अधिकारी मुख्यालय के बाहर न जायें।

सीएम हेल्पलाइन का शत-प्रतिशत निराकरण हो
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। पीएम स्वनिधि के प्रकरणों को बैंक में प्रेषित करने के निर्देश समीक्षा बैठक में दि गए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित नगर परिषदों के सीएमओ व उपयंत्री उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here