Home मध्यप्रदेश Rajgarh:कुर्सी पर बैठकर नींद की झपकी लेता रहा व्यापारी, दिनदहाड़े गल्ला पेटी...

Rajgarh:कुर्सी पर बैठकर नींद की झपकी लेता रहा व्यापारी, दिनदहाड़े गल्ला पेटी से 25 हजार रुपये ले उड़े चोर – Rajgarh Crime 25 Thousand Rupees Stolen From Businessman Taking A Nap In Broad Daylight

39
0

[ad_1]

Rajgarh Crime 25 thousand rupees stolen from businessman taking a nap in broad daylight

सीसीटीवी में कैद घटना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में बुधवार को एक गल्ला व्यापारी के यहां हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात चोर नींद की झपकी ले रहे गल्ला व्यापारी की दुकान में घुसकर गल्ला पेटी में हाथ साफ करते हुए नौ दो ग्यारह होता हुआ नजर आ रहा है।

दरसअल, चोरी की घटना राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में स्थित गल्ले के व्यापारी बंकट गुप्ता की दुकान की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह अपनी गल्ले की दुकान में बैठे हुए थे और उनकी नींद लग गई।

उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में घुसा और गल्ला पेटी में से 25 हजार रुपये नगदी निकालकर ले गया, नींद से बेजार होने के बाद जब उन्हें गल्ला पेट में रुपये नहीं मिले तो उन्होंने उनके पुत्र के साथ दुकान में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा चेक किया, जिसमें वे देखते हैं कि उन्हें नींद की झपकी लगने के दौरान सुबह 11 बजे के लगभग कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में घुसता है और गल्ला पेटी में हाथ डालकर चोरी करते हुए नज़र आ रहा है, जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में की है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here