[ad_1]

करणी सेना नेता मोहित की कार।
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर के करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच मेें आत्महत्या ही मान रही हैै। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि मौत से पहले मोहित सिंह पटेल की किसी से मुलाकात हुई।
पुलिस मोहित के मोबाइल फोन की जांच भी कर चुकी है। उसमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिले। मोहित के फोन में साले के मिस्ड काॅल थे, जो उन्होंने मोहित के घर नहीं पहुंचने की स्थिति में लगाए थे। इसके अलावा पत्नी से भी पुलिस को पहले यह आशंका था कि जमीन विवाद हो सकता है, लेकिन वैसाा कुछ नहीं निकला। यह जरुर पता चला है कि मोहित की पत्नी से अनबन चलती रहती थी।
बायपास पर कार में मिला था शव
मोहित पटेल का शव पुलिस को बायपास पर कार में मिला था। उनके सीने पर दो गोलियां लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार में संघर्ष के कोई सबूत नहीं मिले। कार भीतर से बंद थी और लाइसेंसी पिस्टल भी मोहित की थी, हालांकि पुलिस ने मोहित केे चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उन्होंने काॅल कर मोहित को सेवाकुंज अस्पताल के पास बुलाया था, लेकिन जब दोस्त वहां पहुंचे तो मोहित खून मेंं लथपथ पड़ा था।
[ad_2]
Source link



