Home मध्यप्रदेश 2013 से 23 तक गुमशुदा लोगों को ढूंढने का अभियान शुरू, क्राइम...

2013 से 23 तक गुमशुदा लोगों को ढूंढने का अभियान शुरू, क्राइम मीटिंग में तय किया था | Campaign to find missing people started from 2013 to 23, decided in crime meeting

38
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

30 मई को बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की थी। इसमें तय किया गया था कि जिले में गुमशुदगी के मामलों में काम करना है। इसके लिए 1 जून से अभियान शुरू किए जाने का निर्णय लिया। 10 साल के भीतर जिले से करीब 195 लोग गुमशुदा हुए हैं। अब उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें जगह-जगह जाएगी। इसकी शुरुआत गुरूवार से हो चुकी है।

पुलिस का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में गुमशुदा लोगों को ढूंढा जाए, यही प्रयास रहेगा।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 30 मई को क्राइम मीटिंग के दौरान यह प्लान बनाया गया था कि 1 जून से अभियान चालू किया जाएगा, जितनी भी गुमशुदगी है, उसमें ज्यादा से ज्यादा गुमशुदगी को रिकवर करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 2013 से 2023 के बीच पुलिस के पास 195 गुमशुदगी दर्ज है। अब उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जिले में 8 थाने हैं। कहीं कम तो कहीं ज्यादा संख्या में गुमशुदगी दर्ज है। सबसे अधिक शाहपुर थाने में 40 गुमशुदगी दर्ज है।

जानिए किस थाने में कितने गुमशुदा

थाना गुमशुदगी

कोतवाली- 10

शाहपुर- 40

गणपति नाका- 18

निंबोला- 8

शिकारपुरा- 26

खकनार- 37

लालबाग- 17

नेपानगर- 39

आंकड़े पुलिस के अनुसार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here