Home मध्यप्रदेश आलीराजपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में वाहन किया जब्त, नाबालिग ने किया...

आलीराजपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में वाहन किया जब्त, नाबालिग ने किया था चोरी | Alirajpur police seized vehicle in road accident, minor had stolen

34
0

[ad_1]

धार40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम छड़ावद से चोरी हुए तूफान वाहन के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं। वाहन को राजगढ़ पुलिस ने विधिवत जब्त कर लिया है। चार पहिया वाहन को सबसे पहले अलीराजपुर पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में जब्त किया था। तब धार पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त वाहन क्षेत्र से चोरी गया है। ऐसे में राजगढ पुलिस टीम आलीराजपुर पहुंची व एक्सीडेंट के दौरान वाहन चला रहे नाबालिग से पूछताछ की तो वाहन चोरी करने की बात नाबालिग ने ही कबूल कर ली।

दरअसल, प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने थानों पर दर्ज चोरी व लूट के प्रकरणों में फरार चल रहे बदमाशों को अरेस्ट करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में जांच के दौरान पांच लाख रुपए कीमत का वाहन राजगढ़ पुलिस टीम ने जब्त किया है।

थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि 8 दिसंबर 2022 को थाना क्षेत्र के ग्राम छड़ावद से तूफान क्रमांक एमपी09-बीए-8340 चोरी गया था। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर तंत्र ने राजगढ पुलिस को जानकारी दी कि आलीराजपुर जिले में चंद्रशेखर आजाद नगर थाना पुलिस ने एक तूफान जब्त किया हैं, जो धार से चोरी गया वाहन हो सकता है। ऐसे में चौकी प्रभारी सउनि रविंद्र चौधरी पुलिस टीम को लेकर अलीराजपुर पहुंचे, जहां पर बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि तूफान वाहन की नंबर प्लेट बदलकर गुजरात की (GJ07-AR8196) लगा रखी थी, ताकि वाहन चोरी का नहीं लगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here