[ad_1]

arrest symbol
– फोटो : amar ujala
विस्तार
पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बताते हुए पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के पास से तीन फायर आर्म्स, 20 बम तथा धारदार हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक रानीताल कचरा मैदान में बैठकर पैट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर राहुल उर्फ टिण्डे, उसके भाई राजेन्द्र रैकवार, साथी रूपक रैकवार, गगन ठाकुर, प्रशांत उपाध्याय को गिरफ्तार किया। उनका एक अन्य साथी अनमोल मिश्रा अवसर पाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक कट्टा, एक रिवॉल्वर ,7 जिंदा कारतूस, 2 तलवार, 1 रॉड, 20 देशी सुअरमार बम बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट, 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link

