Home मध्यप्रदेश Indore:हिंदू युवक और मुस्लिम युवती पर हमला करने वाले गए जेल, आरएसएस...

Indore:हिंदू युवक और मुस्लिम युवती पर हमला करने वाले गए जेल, आरएसएस के खिलाफ पर्चे बांटने वालों को भी पकड़ा – Attacked Hindu Youth And Muslim Girl Anti Rss Bajran Dal Pamphlets

37
0

[ad_1]

इंदौर में हाल ही में हुई दो घटनाओं की वजह से शहर की फिजा बिगड़ने के डर से पुलिस ने सोशल मीडिया पर सख्त निगाह रखना शुरू कर दी है। हाल ही में इंदौर में घूमने जा रहे एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती पर भीड़ ने हमला कर दिया था। पुलिस ने घटना से जुड़े छह आरोपियों को शनिवार सुबह कोर्ट में भी पेश कर दिया है।  इसमें से तीन को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है और बाकी तीन को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। उधर रावजी बाजार थाना एरिया में आरएसएस और बजरंग दल को बदनाम करने वाले और भगवा लव ट्रैप को लेकर पर्चे बांटने वाले पांच आरोपी भी गिरफ्तार हो गए हैं और इन्हें भी प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत जेल जाएगा।

50 लोगों की भीड़ ने मारा था

तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने बताया, धेनु मार्केट में 40 से 50 की संख्या में एकजुट हुए युवक शोएब पिता मोहम्मद लतीफ निवासी उषागंज छावनी, शावेज लाला, मुजम्मिल अमीन लाला, सैफ उसका भाई छोटू उर्फ अरबाज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इसमें शोएब, शावेज और मुजम्मिल को पुलिस रिमांड में लिया गया है और बाकी तीनों को जेल भेजने के आदेश हुए हैं। वीडियो देखकर अन्य लोगों की भी तलाश कर रहे हैं।

क्या था मामला

मेडिकल छात्र भावेश सुनहरे गुरुवार रात को अपनी मुस्लिम साथी छात्रा के साथ स्कूटी से जा रहे थे। एक होटल से भोजन कर दोनों लौट रहे थे तभी मुजम्मिल ने इनका पीछा किया और शोएब को बुलाया। इसके बाद इन लोगों ने आजाद नगर, नयापुरा व अन्य जगहों से युवकों को बुलाया और स्कूटी सवार भावेश व उसकी साथी को रीगल पर रोक लिया। युवती को कहा कि तुम इस्लाम को बदनाम कर रही हो और दोनों को पीटना शुरू कर दिया। भावेश ने रक्षा सूत्र बांधा हुआ था और छात्रा ने हिजाब पहना हुआ था। इसी वजह से दोनों का मारा गया। सड़क पर हिमांशु सिंह और यश जोशी इन्हें बचाने पहुंचे तो शोएब और मुजम्मिल ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। भावेश ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।



भगवा लव ट्रैप के पर्चे बांटने वाले भी धराए

वहीं भगवा लव ट्रैप में नहीं फंसने और बजरंग दल व आरएसएस के खिलाफ अनर्गल बातें लिखकर पर्चा बांटने के आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रावजी पुलिस ने इन्हें ढूंढने के लिए क्षेत्र के 80 कैमरे खंगाले। इसके बाद एक-एक कर पहचान की। मामले में तौसीफ शाहिद अली, शादाब सत्तार खान, शाहरूख बेग को रावजी बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर धारा 153 के साथ अब प्रतिबंधात्मक धारा 151 भी लगाई गई है। पूछताछ में तौसीफ ने कबूला है कि उसे आजाद नगर के युवक ने पर्चे बांटने के लिए कहा था।


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here