[ad_1]
11:21 AM, 25-May-2023

एमपी बोर्ड रिजल्ट
– फोटो : अमर उजाला
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट अपना रिजल्ट https://mpresult.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in या https://mpbse.nic.in वेबसाइट पर देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने दिया है स्टूडेंट्स को संदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं ,12वीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- मेरे प्यारे भांजे एवं भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। रूक जाना योजना के माध्यम से आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कल आने वाले10वीं ,12वीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं..
मेरे प्यारे भांजे एवं भांजियों,
यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना
रूक जाना योजना के माध्यम से
आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/4mOkr4MWSI
— School Education Department, MP (@schooledump) May 24, 2023
09:29 AM, 25-May-2023

मोबाइल पर भी देख सकेंगे एमपी बोर्ड का रिजल्ट
– फोटो : अमर उजाला
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विभिन्न पोर्टल पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर भी परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
MPBSE 10th 12th Result 2023: मोबाइल पर भी देख सकेंगे रिजल्ट
छात्र अपना परीक्षा परिणाण मोबाइल एप की मदद से भी देख सकेंगे। परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक डालें।
04:48 AM, 25-May-2023
MP Board Result 2023 Live: एमपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे आज, शिक्षामंत्री परमार करेंगे घोषणा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में कराया गया था। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई थीं। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी कर रहा है, जिसके चलते मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट के घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को रिजल्ट किया था। बीते साल 12वीं की में 72.72% छात्र-छात्राएं और 10वीं में 59.54% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
[ad_2]
Source link

