Home मध्यप्रदेश CMO बोले- कई बार निवेदन कर चूका हूं, लोग मानते ही नहीं...

CMO बोले- कई बार निवेदन कर चूका हूं, लोग मानते ही नहीं | CMO said – I have requested many times, people do not agree

16
0
  • कॉपी लिंक

बुधवार को मंदसौर नगर पालिका ने शहर में चौक चौराहों और सड़कों के इर्द गिर्द लगे पोस्टर होर्डिंग को हटाने की मुहिम शुरू की है। नगर पालिका टीम ने गांधी चौराहा से लेकर महाराणा प्रताप चौराहा तक लगे होर्डिंग हटाए। नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार ने नेताओ जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि नगर की सुंदरता को बैनर पोस्टरों से खराब ना करे यही नहीं उन्होंने कहा कि वे कई बार हाथ जोड़कर निवेदन कर चुके है लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं है।

सीएमओ की इस लाचारी पर साफ है की नेताओ जन प्रतिनिधियों और अन्य संगठनों के आगे कितने बेबस दिखाई दे रहे हैं। राजनैतिक पार्टियों से लेकर तमाम तरह के संगठन और मित्र मंडल तक अपने चहेते नेताओं के होर्डिंग जहां चाहे वंहा लगाने से नहीं चूकते। बैनर होर्डिंग लगाने के बाद इन्हें नगर पालिका को हटाना पड़ता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here