नीरज यादव की माँ 2 माह से काट रही थाने और बागेश्वर धाम के चक्कर..
आजकल पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी ये वो जगह है जहाँ भक्तगण अपने मन में बहुत सारी इच्छाओं की पूर्ति के लिए यहाँ दर्शन के लिए आते हैं मध्य प्रदेश के छतरपुर वाले बागेश्वर धाम सरकार पिछले कुछ दिनों से पर्ची निकलवाने वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सुर्खियों में हैं। लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम में पहुंचते हैं. जिसमें सप्ताह के दो दिन यहाँ की भीड़ 2 लाख से ज्यादा हो जाती है और वो दिन है मंगलवार और शनिवार. ऐसे में बागेश्वर धाम से कई लोग अपनों को भी खोते जा रहे हैं. अपनी इच्छाओं की पूर्ति के बदले लोगों को खोने का गम भक्तों को है, दरअसल, यहां दर्शन के लिए जाने वाले 21 लोग पिछले चार महीने में लापता हो गए। इनमें 9 लोग तो वापस आ गए लेकिन 12 लोगों के विषय में कोई जानकारी नही.
बागेश्वर धाम से लापता हुए २९ वर्षीय नीरज यादव पुरानी विधानसभा के सामने यादवपुरा भोपाल निवासी की बहन यशोदा यादव का कहना है कि वह अपने भाई नीरज माता पिता और चाचा चाची और बहिन के साथ १७ मार्च २०२३ को भोपाल से बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंची थी। दर्शन उपरांत १८ मार्च शाम ५ बजे ट्रैन से भोपाल वापिस आना था लेकिन सुबह १० बजे के बाद से भाई नीरज का पता नहीं है उसके पास मोबिले नहीं था लेकिन किसी दुसरे के नंबर 9399681146 से उसने बात कर यह बताया कि वह खजुराहो रेलवे स्टेशन पर है लेकिन उसके बाद से ना तो वह रेलवे स्टेशन पर मिला ना ही भोपाल आज तक नहीं पहुंचा है उसकी माँ की तबियत बहुत ख़राब हो चुकी है रो रो कर बुरा हाल कर लिया है बमीठा थाने और बागेश्वर धाम के ७ बार चक्कर लगा कर आ गए पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं करती ना ही सहयोग कर रही है ऊपर से यह कहती है कि २९ साल का है कोई बच्चा तो है नहीं जो हम ढूंढ कर लाएं मिल जायेगा तो सूचित कर देंगे ऐसे तो यहाँ सैकड़ों लोग गुम हो गए.. 9977321603 यह उनके परिजनों का नंबर है यदि कोई जानकारी इनके बारे में लगे तो सूचित करें और साथ ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर से आग्रह किया है कि गढ़ा बागेश्वर धाम में गुम इंसान की सूचना दर्ज करने की अलग से व्यवस्था होनी चाहिए बाहर से आने वाले लोगों को रिपोर्ट दर्ज करने में ही पसीना मार जाता है और कुछ ना कुछ गडबड़ जरूर है बागेश्वर धाम में इसकी गहनता से जांच की जाए.



