Home मध्यप्रदेश पंडाल में लगा पांडोखर सरकार का दरबार | Pandokhar government’s court held...

पंडाल में लगा पांडोखर सरकार का दरबार | Pandokhar government’s court held in the pandal

31
0

[ad_1]

रायसेन30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन जिले के बरेली छींद रविवार से प्रारंभ हुआ 100 गांव के श्री राम महायज्ञ स्थल पर पांडोखर सरकार का दरबार लगा जा रहा है।

टोकन नंबर से लोगों को मंच पर बुलाया जा रहा था मंच पर पहुंचने के बाद लोग अपनी परेशानी बताते वह परेशानी और सवाल पांडोखर सरकार के पर्चे पर पहले से लिखे मिलते। इसको देखकर लोग भी हैरान रह जाते। एक महिला ने पांडोखर सरकार से कहा कि उनके बेटे ने पीएसएसी की परीक्षा दी है। इस पर पांडोखर सरकार ने कहा कि तुम्हारा बेटा राहुल धाकड़ दूसरे प्रयास में एसडीएम बनेगा इस तरह से भोपाल से आई एक महिला ने पति के जेल में होने की बात कही।

एक महिला को पांडोखर सरकार ने बताया कि आपकी शादि को 19 साल 7 महीने हो गए और बच्चा दानी में कैंसर है , दो ऑपरेशन भी हो चुके हैं । चिंता ने करें बच्चा होगा। इस तरह का क्रम चलता रहा। दरबार के लिए पंडाल में मंच बनाया गया था। इस मंच पर पांडोखर सरकार विराजित होकर समस्याएं सुन रहे थे। रविवार को पहला दिन था, तीन दिन तक रोज 4 बजे से शाम 7 बजे तक पांडोखर सरकार का दरबार लगेगा।

सोमवार से यज्ञ शुरू हो गया है। वहीं बड़ी संख्या में साधुओं यज्ञ में पहुंचने का क्रम जारी है। यज्ञ स्थल पर हजारों लोगों को प्रतिदिन भंडारे में भोजन प्रसादी कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here