Home मध्यप्रदेश दो पन्नो का पत्र स्वयं ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया...

दो पन्नो का पत्र स्वयं ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया | Unhappy with the collector, the woman warned of self-immolation – the two-page letter itself went viral on social media

38
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Unhappy With The Collector, The Woman Warned Of Self immolation The Two page Letter Itself Went Viral On Social Media

बैतूल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष रंजना बामने ने 26 मई को एसडीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है। पेशे से वकील रंजना ने इसे लेकर दो पेज की एक सूचना भी सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें कलेक्टर की कार्यप्रणाली से दुखी होकर आत्मदाह करने का उल्लेख किया गया है। पत्र की प्रतिलिपि कमिश्नर और एसपी के नाम से भी उल्लेखित है। रंजना ने लिखा कि मेरे आत्मदाह के लिए कलेक्टर और उनके रीडर जिम्मेदार होंगे।

रंजना बामने ने कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की कार्य प्रणाली से दुखी होकर आत्मदाह की घोषणा करते हुए पत्र में लिखा है। रंजना ने लिखा कि मैं गोंडवाना गणत्रत पार्टी की संभागीय अध्यक्ष हूं तथा पेशे से वकील हूं। मेरे क्षेत्र बोडखी आमला का एक प्रकरण रिकार्ड दुरुस्ती के लिए लगभग 2 साल पहले तहसीलदार आमला को दिया था।

जिसमें 2 साल पहले अनुविभागीय अधिकारी मुलताई द्वारा कार्रवाई करते हुए चालान लगाकर दिनांक 05. 12.2022 को मामला क्रं0 0489 / बी 121/2022-23 मौजा बोडखी पक्षकार शंकर सिंह पिता बच्चा सिंह बनाम सर्वसाधरण कलेक्टर बैतूल को प्रकरण भेजा कलेक्टर कार्यालय में दिनांक 07.12.2022 को रिसीव भी किया। परंतु आज 6 माह पश्चात भी प्रकरण कलेक्टर कार्यालय से वापस नहीं भेजा गया है।

आज दिनांक 22.05.2023 को पूर्व की तरह फिर से एस. डी.एम. कार्यालय जाकर रीडर सूर्यवंशी बाबू से जाकर पूछा परंतु प्रकरण आज तक वापस ना आना बताया। पूर्व की तरह आज भी कलेक्टर के रीडर को भी फोन लगाया परंतु आज भी उसने वही जवाब दिया कि प्रकरण नहीं भेजा।

इसीलिए कलेक्टर की कार्रवाई से दुखी होकर मैं.. “निम्न हस्ताक्षरकर्ता शुक्रवार दिनांक 26.05.2023 को एस.डी.एम. कार्यालय आमला के समक्ष मैंने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। मैं आत्मदाह अपने गोंडवाना गणत्रंत पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के सामने कर रही हूं। ताकि हमारे गोंडवाना गणत्रंत पार्टी के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार भविष्य में ना हो और मेरे आत्मदाह के लिए कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस उनके रीडर एवं एस.डी.एम. कार्यालय रीडर सूर्यवंशी बाबू एवं जो भी प्रकरण में देरी कर रहे हैं। वे सब जिम्मेदार होंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here