Home मध्यप्रदेश 23 स्थाई वारंटी, 42 वारंटी गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइकों सहित आरोपी...

23 स्थाई वारंटी, 42 वारंटी गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइकों सहित आरोपी पकड़ाए | 23 permanent warranty, 42 warranty arrested, accused including 5 stolen bikes arrested

43
0

[ad_1]

अशोकनगर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के सभी थानों की पुलिस ने देर रात कॉबिंग गश्त की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान जिलेभर की पुलिस ने 23 स्थाई वारंटी और 42 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में पुलिस के हाथ बाइक चोर भी लगे हैं, जिनके कब्जे से पांच बाइक बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

शराब भी पकड़ी

गश्त के दौरान 3 प्रकरणों में 81 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, साथ ही 1 हजार लीटर लहान नष्ट किया गया। थाना ईसागढ़ में 70 लीटर अवैध शराब जब्त कर 1 हजार लीटर लहान नष्ट किया। इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ईसागढ थाना में ही आरोपी रंजीत पुत्र रामवीर जाट निवासी बेलखेड़ी के कब्जे से चोरी की 5 बाइकें जब्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त थानों में 23 स्थाई वारंटी और 42 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किए गए 34 गुंडो और 32 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया।

थाना कोतवाली, शाढोरा, ईसागढ, बहादुरपुर, मुंगावली और चंदेरी पुलिस ने 8 जिलाबदर के आरोपी चेक किए गए। सर्वाधिक 9 स्थाई वारंट और 18 गिरफ्तारी वारंट थाना चंदेरी ने तामील कराए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here