Home मध्यप्रदेश नाम बदलकर खपा रहे थे नकली दवा, दो आरोपी हिरासत में लिए...

नाम बदलकर खपा रहे थे नकली दवा, दो आरोपी हिरासत में लिए | Fake medicine was being consumed by changing the name, two accused were taken into custody

14
0

[ad_1]

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फैक्ट्री पर कार्रवाई करते पुलिस अधिकारी - Dainik Bhaskar

फैक्ट्री पर कार्रवाई करते पुलिस अधिकारी

  • पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर आयुष विभाग के अधिकारियों को दी सूचना

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच और थाटीपुर थाना पुलिस ने विभाग ने नकली आयुर्वेदिक शक्ति वर्धक पाउडर बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से नकली पाउडर, मेडिसिन, खाली डिब्बे और रैपर बरामद हुए हैं, यह फैक्ट्री एक अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट लेकर संचालित की जा रही थी। पुलिस ने दो आरोपी भी पकड़े हैं जो इस फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

पकड़े गए दोनों आरोपी जनक गंज थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहे के पास एक मार्केट में ओम श्री हरि विष्णु नाम से दुकान संचालित कर रहे थे। कंपनी अपने प्रोडक्ट को 255 रुपए में मार्केट में बेच रही थी लेकिन यह दोनों आरोपी उन्हीं के प्रोडक्ट की नकली कॉपीराइट बनाकर 170 रुपए में नकली प्रोडक्ट मार्केट में सप्लाई कर रहे थे, वही दोनों आरोपी बिना लाइसेंस के ही यह नकली दवा बनाकर मार्केट में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।

पुलिस ने फ्लैट सील करने के बाद इसकी सूचना आयुष विभाग के अधिकारियों को दे दी है। आयुष विभाग के अधिकारी इस माल को जप्त कर इसके सैंपल की जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेंगे। की नकली शक्ति वर्धक प्रोडक्ट मानव शरीर के लिए कितना हानिकारक है और इससे मानव शरीर पर कितना गलत प्रभाव पड़ता है।

पकड़ा गया आरोपी भरत कुशवाह

पकड़ा गया आरोपी भरत कुशवाह

यह है पूरा मामला

क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राय दंडोतिया ने बताया कि एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के पास थाटीपुर स्थित मयूर मार्केट में एम सत्यम फार्मेसी एडवांस ग्रोथ नाम से फार्म संचालक जितेंद्र शर्मा उनके भाई मनोज शर्मा ने शिकायत कर बताया था कि कुछ लोग उनके प्रोडक्ट की कॉपीराइट बनाकर बाजार में सप्लाई कर रहे है, उनका कहना था कि उनकी फार्म आयुर्वेदिक शक्ति वर्धक पाउडर बनाती है। एसएसपी ने फार्म संचालक की शिकायत पर तत्काल इस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाटीपुर और क्राइम ब्रांच की टीम ने जनकगंज थाने के सामने छोटी फ्रूट मंडी के अंदर साक्षी अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान फ्लैट के अंदर भारी मात्रा नकली शक्ति वर्धक पाउडर, मेडिसन एलोपैथिक के कुछ दवाइयां भी मिली है इसके अलावा काफी मात्रा में तैयार प्रोडक्ट और लूज प्रोडक्ट के साथ ही खाली डिब्बे, नकली रैपर, उनको पैक करने वाली मशीन भी मिली है। छापामार कार्रवाई से पहले पुलिस ने इन नकली शक्ति वर्धक पाउडर को बनाने वाले विकास सखाला और उसके साथी भरत कुशवाहा को राउंडअप कर लिया था। उनकी निशानदेही पर फ्लैट पर यह कार्रवाई की गई है, यह दोनों पकड़े गए आरोपी कंपनी के प्रोडक्ट के नाम में छेड़छाड़ कर उसका कॉपीराइट बनाकर कम कीमतों में यह शक्ति वर्धक पाउडर दुकानदारों को सप्लाई कर रहे थे। शिकायतकर्ता को काफी दिनों से उनके प्रोडक्ट की कॉपीराइट बनाकर पाउडर सप्लाई करने की शिकायतें दुकानदारों द्वारा मिल रही थी।

फैक्ट्री से बरामद आयुर्वेदिक शक्ति वर्धक पाउडर के डिब्बे

फैक्ट्री से बरामद आयुर्वेदिक शक्ति वर्धक पाउडर के डिब्बे

आधी कीमत में बाजार में नकली प्रोडक्ट बेचते थे

एडवांस ग्रोथ बनाने वाले शिकायतकर्ता मनोज शर्मा का कहना है कि उन्हें काफी दिनों से उनके प्रोडक्ट की कॉपी लाइट बनाकर दवाइयां शहर और शहर के बाहर सप्लाई होने की जानकारी मिल रही थी उन्होंने इन नकली दवाइयों को बनाने वाले भरत कुशवाह से फोन पर बात भी की थी लेकिन वह उल्टा उन्हें धमकाने लगा कि तुम्हें जिस से भी शिकायत करनी है उससे कर देना मैं नहीं डरता हूं। जिस पर मैंने पुलिस अधीक्षक से इन लोगों की शिकायत की थी जिसके बाद इन पर यह कार्रवाई हुई है। यह लोग उनके दामों से आधे दाम पर यह नकली दवाइयां बनाकर बाजार में सप्लाई कर रहे थे।

दोनों आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एम सत्यम फार्मेसी के संचालकों द्वारा शिकायतकर्ता गया था कि उनकी फार्म एडवांस शक्ति वर्धक पाउडर बनाती है। और कुछ लोग उनके प्रोडक्ट की नकली कॉपीराइट बनाकर बाजार में पाउडर सप्लाई कर रहे हैं। के बाद थाटीपुर क्राइम ब्रांच ने एक अपार्टमेंट के फ्लैट में छापामार कार्रवाई की है। जहां से नकली पाउडर खाली डिब्बे और उसको बनाने वाला कुछ मटेरियल बरामद हुआ है, साथ ही इस फैक्ट्री को चलाने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। फिलहाल उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही इसकी सूचना आयुष विभाग के अधिकारियों को दे दी है, आयुष विभाग के अधिकारी इस माल को जप्त कर की सैंपल की जांच करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here