[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- If You Want To Be Admitted In The District, Then Take The Fan, Even After The Surprise Inspection Of The ADM, The Situation Did Not Improve.
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम में जिला अस्पताल की बदइंतजामी किसी से छुपी नहीं है। ताजा मामला भीषण गर्मी के बीच जिला अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों की हालत का है जिन्हें भर्ती होने के पहले पंखे का इंतजाम करना पड़ रहा है। क्योंकि अस्पताल के वार्डों में लगे पंखे या तो खराब है या हवा ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में हर मरीज के बेड के पास एक टेबल फैन लगा हुआ है। जिस का इंतजाम अस्पताल प्रबंधन ने नहीं बल्कि मरीज के परिजनों ने किया है। यही नहीं इतनी मात्रा में बिजली के पॉइंट नहीं होने की वजह से मरीज के परिजन खुद ही जुगाड़ लगा कर पंखों के कनेक्शन कर रहे हैं। यह जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदारी और कमिशनखोरी का ही नतीजा है कि भीषण गर्मी के बीच मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। वार्डों में लगे घटिया गुणवत्ता के पंखे या तो हवा ही नहीं दे पा रहे हैं या खराब हो चुके हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एडीएम शालिनी श्रीवास्तव और उनकी टीम को जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए भेजा था। इस औचक निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई थी जिन्हें दुरुस्त कर लेने के निर्देश एडियन में जिला अस्पताल प्रबंधन को दिए थे। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं। जिला अस्पताल के जनरल वार्डों में भर्ती मरीज़ दिनभर गर्मी से परेशान हो रहे है। जो लोग इंतजाम कर पाते हैं वह टेबल फैन लेकर ही जिला अस्पताल पहुंचते हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में लगे अधिकांश पंखे खराब पड़े हैं। वहीं जो पंखा चालू है वह भी हवा नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें घर से ही पंखा लाकर लगाना पड़ता है। हर बेड पर एक टेबल पर लगाने के लिए वार्ड में पर्याप्त जगह और बिजली के पॉइंट भी नहीं है। ऐसे में परिजनों तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर टेबल फैन का कनेक्शन कर देते हैं। जिसे जमीन पर फैले बिजली के तारों से जान का जोखिम भी बना हुआ है।
बहरहाल इस गंभीर मामले पर जिम्मेदार आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। और जिला अस्पताल में सब कुछ ठीक होने का दवा भी करते हैं।
[ad_2]
Source link



