[ad_1]
टीकमगढ़39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के पुरानी टेहरी रोड पर राजशाही दौर में बने ऐतिहासिक पुल को जल्द ही गिरा दिया जाएगा। करीब 100 साल पुराना पुल जीर्णशीर्ण हो चुका है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने पुल के नवीन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया करा दी है। जल्द ही पुराने पुल को गिराकर नए पुल का निर्माण किया जाएगा।
राजशाही दौर में बनाया गया अंडर ब्रिज दो रास्तों को प्रभावित करता है। नीचे के रास्ते से पुरानी टेहरी की ओर लोग आवागमन करते हैं। पुल के ऊपर से महेंद्र सागर तालाब की ओर आना-जाना लगा रहता है। समय रहते पुल की मरम्मत नहीं कराए जाने और लगातार हैवी वाहनों के निकलने से ऐतिहासिक पुल काफी जर्जर हो गया है। करीब 6 माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के ब्रिज कॉरपोरेशन ने नए पुल के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया था। वर्तमान में नए पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया के साथ ही एग्रीमेंट और वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। पुल के निर्माण का ठेका गोपाल इंफ्रा को मिला है।

2 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत होगा निर्माण
ठेकेदार शशिकांत चतुर्वेदी ने बताया कि नए पुल के निर्माण से पहले सड़क के दोनों ओर हार्ड सर्फेस की तलाश की जा रही है, इसके लिए मशीन से गड्ढे कराए जा रहे हैं। हार्ड सर्फेस मिलते ही दोनों ओर पिलर बना कर नए पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। जब नए पुल का निर्माण शुरू होगा, उसके पहले पुराने पुल को सुरक्षा इंतजामों का ध्यान रखते हुए गिरा दिया जाएगा। निर्माण एजेंसी ने बताया कि 2 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से नए पुल का निर्माण होगा।
पाइप लाइन शिफ्टिंग से हो रही देरी
वर्तमान पुल के दोनों ओर नगर पालिका की ओर से शहर में पानी की सप्लाई के लिए मुख्य पाइप लाइन डाली है। पुराना पुल तोड़ने से पहले पाइपलाइन की शिफ्टिंग होनी है। इसके लिए नगर पालिका ने करीब 10 लाख का एस्टीमेट बनाया है। निर्माण एजेंसी का कहना है कि पाइप लाइन शिफ्टिंग के बाद ही आगे का काम शुरू हो पाएगा। फिलहाल नगर पालिका ने पाइप लाइन हटाने का काम अब तक शुरू नहीं किया है।
[ad_2]
Source link 
 
            
