Home मध्यप्रदेश Mp News:शिक्षिका ने ट्रेनिंग के दौरान लगाए ठुमके, शिक्षक के साथ जमकर...

Mp News:शिक्षिका ने ट्रेनिंग के दौरान लगाए ठुमके, शिक्षक के साथ जमकर थिरकी, दो प्रभारी प्राचार्य निलंबित – Mp News: Dance Of Teacher In Shivpuri, Teacher Blows Flying Kiss During Ccle Training

40
0

[ad_1]

MP News: Dance of teacher in Shivpuri, teacher blows flying kiss during CCLE training

शिवपुरी में शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान डांस करते शिक्षक।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शिवपुरी जिले में एक करैरा ब्लॉक में शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान अभद्र डांस के मामले में दो प्रभारी प्राचार्यों को निलंबित कर दिया गया है। ग्वालियर के संभागायुक्त दीपक सिंह ने उनका निलंबन आदेश जारी किया। डांस का वीडियो वायरल हुआ था।  

वायरल वीडियो 16 मई का बताया गया था। वीडियो में अभद्रता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों प्रभारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभद्र नृत्य का जिम्मेदार माना गया है। मामले में संजीव अग्रवाल, प्रभारी प्राचार्य और संगीता मांझी प्रभारी प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। ये शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा पदस्थ हैं। 

वीडियो इसी विद्यालय में शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान का है। यहां शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को सतत व व्यापक अधिगम मूल्यांकन प्रशिक्षण (सीसीएलई ट्रेनिंग) दिया जा रहा था। 

कुछ अभद्र हुआ तो कार्रवाई करेंगे : डीईओ

वायरल वीडियो में शिक्षिक व शिक्षिकाओं के डांस को अभद्र व आपत्तिजनक माना जा रहा था। इसे लेकर शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) समर सिंह राठौड़ का कहना था कि यदि डांस में कुछ अभद्र हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, देर रात ग्वालियर के संभागायुक्त ने दो को निलंबित कर दिया। 

दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से….

वीडियो में दिख रहा है कि एक शिक्षिका ”मय से न मीना से न साकी से दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से” गाने पर जमकर नृत्य कर रही है। इस दौरान एक अन्य शिक्षक उसके आगे पीछे थिरकते नजर आए। तभी शिक्षिका का हाथ पकड़कर इस शिक्षक को नाचने के लिए खींच लेती है और फिर दोनों जमकर थिरकते हैं। इस बीच एक अन्य शिक्षिका भी ठुमके लगाती है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here