Home मध्यप्रदेश Indore:पीएससी 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित – Psc 2019 Main...

Indore:पीएससी 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित – Psc 2019 Main Exam Result Declared

32
0

[ad_1]

PSC 2019 main exam result declared

पीएससी ने परीक्षा परिणाम घोषित किया।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का नया परिणाम घोषित पीएससी ने घोषित किया है। यह पहला मौका था जब इस राज्य सेवा के लिए परीक्षार्थियों को दो मुख्य परीक्षाएं देना पड़ी और दोनो परीक्षा के उम्मीदवारों को मिलाकर नई मेरिट सूची मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने तैयार की है।

पीएससी ने कोर्ट के आदेश के बाद नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई और नया रिजल्ट जारी किया। जारी रिजल्ट में 1983 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। ओबीसी आरक्षण के विवाद के कारण 1983 में से 1460 को मुख्य सूची व 523 उम्मीदवारों को प्रावधिक सूची में शामिल किया गया है।

2019 की राज्य सेवा परीक्षा के जरिए कुल 571 पदों पर भर्ती 2019 की राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। पहले यह प्रक्रिया विवादों में रही। पहली मुख्य परीक्षा मार्च 2021 में हुई थी। इसका रिजल्ट जारी होने पर 1918 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया, लेकिन भर्ती नियम पर कोर्ट के आदेश के बाद पीएससी ने पुराना रिजल्ट निरस्त करके दिया था। इसके बाद फिर से मुख्य परीक्षा करवाने की घोषणा कर दी गई।

इस फैसले ने परीक्षार्थियों को चौका दिया था। इसके बाद कुछ उम्मीदवार कोर्ट की शरण में पहुंचे तो पीएससी ने परीक्षा फिर से करवाने की बजाय अतिरिक्त मेंस करवाने की घोषणा की। उनमें से चुने गए 1800 उम्मीदवारों के लिए अलग से विशेष मेन्स परीक्षा अप्रैल 2023 मेें हुई थी,जबकि अब गुरुवार को नई चयन सूची जारी की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here