Home मध्यप्रदेश सब-इंस्पेक्टर ने पेड़ों पर बांधे सकोरे, ताकि गर्मी में प्यास बुझा सके...

सब-इंस्पेक्टर ने पेड़ों पर बांधे सकोरे, ताकि गर्मी में प्यास बुझा सके पक्षी | The sub-inspector tied straws on the trees so that the birds could quench their thirst in the summer

30
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • The Sub inspector Tied Straws On The Trees So That The Birds Could Quench Their Thirst In The Summer

दमोह44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के तेंदूखेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मुबारक खान ने आज अपने जन्मदिन पर अच्छी पहल की है। उन्होंने थाना क्षेत्र के पेड़ों पर पक्षियों के लिए सकोरे बांधे है। ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को अपनी प्यास बुझा सके।

सब-इंस्पेक्टर मुबारक खान ने कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे में पक्षी भी प्यासे होते हैं। उन्हें पर्याप्त पानी पीने मिल सके, इसलिए पेड़ों पर मिट्टी के सकोरे बांधे गए हैं, ताकि पक्षी भी अपनी प्यास बुझा सके। थाने में उनके साथ ही पदस्थ सब-इंस्पेक्टर सुरभि चौहान ने कहा कि वह पहले से आसपास के पेड़ों पर सकोरे बांध रही है। एएसआई खान का आज जन्मदिन था, उन्होंने कहा कि वह कुछ सामाजिक करना चाहते हैं, इसलिए वह भी आज इस तरह का काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में जाकर ट्रेनी नर्सिंग स्टॉफ और अन्य मरीजों को फल वितरित किए हैं।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेनी स्टॉफ ही आज का भविष्य हैं। उन्हें भी सकोरे गिफ्ट किए गए हैं, ताकि वह अपने घर के आसपास उन्हें बांध सकें। उद्देश्य केवल यह है कि नई युवा पीढ़ी को यदि हम इस तरह का संदेश देंगे तो वह देश में एक नई सोच लाएंगे, जो हम सभी के लिए लाभदायक होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here