Home मध्यप्रदेश Mp News:सीनियर सॉफ्ट बेसबॉल टीम में छाए छतरपुर के खिलाड़ी,साउथ एशियन गेम्स...

Mp News:सीनियर सॉफ्ट बेसबॉल टीम में छाए छतरपुर के खिलाड़ी,साउथ एशियन गेम्स में बांग्लादेश को हराकर जीता गोल्ड – Chhatarpur Players Dominated The Senior Soft Baseball Team, Won Gold By Defeating Bangladesh

17
0

[ad_1]

Chhatarpur players dominated the senior soft baseball team, won gold by defeating Bangladesh

सॉफ्ट बेसबॉल टीम के खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत की सीनियर सॉफ्ट बेसबॉल टीम में छतरपुर शहर के तीन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर छतरपुर का नाम देशभर में रोशन किया है। मध्यप्रदेश से चयनित तीनों खिलाड़ियों ने अन्य खिलाड़ियों के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड कप दिलाया है। जानकारी के अनुसार साउथ एशियन गेम्स 2022-23 के अंतर्गत सॉफ्ट बेसबॉल स्पर्धा का चार दिवसीय आयोजन रॉयल यूनिवर्सिटी भूटान में किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सीनियर टीम में सत्यम शर्मा, अमित पुष्पक एवं उमंग चतुर्वेदी का चयन हुआ। छतरपुर के तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर भारत को गोल्ड कप दिलाया। 

देश की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सत्यम शर्मा छतरपुर जिले के ग्राम बसारी में पदस्थ सहायक शिक्षक शशिकांत शर्मा के बेटे हैं, जबकि अमित पुष्पक चौबे कालोनी निवासी और उमंग चतुर्वेदी किशोर सागर तालाब निवासी हैं। भारत की टीम में प्रतिनिधित्व कर शानदार जीत दिलाकर छतरपुर का नाम रोशन करने वाले तीनों खिलाड़ियों के छतरपुर आगमन पर खेल प्रेमियों ने उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी हैं। बता दें, तीनों खिलाड़ी 14 मई को दोपहर करीब दो बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरेंगे, जिनकी ढ़ोल-नगाड़ों के साथ भव्य अगवानी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here