Home मध्यप्रदेश गांधवा के पास पलटी, बस मालिक बोला- खराब रोड़ के कारण स्टेयरिंग...

गांधवा के पास पलटी, बस मालिक बोला- खराब रोड़ के कारण स्टेयरिंग टूटा | The bus overturned near Gandhwa, the owner said – the steering was broken due to bad road

34
0

[ad_1]

खंडवा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा में रविवार देर शाम को एक बस हादसा में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। स्टेयरिंग फेल होने से बस बेपटरी हो गई और पलटी खा गई। घायलों की हालत स्थिर है। मामूली चोंटे आई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा शाम साढ़े 5 बजे के करीब थाना पीपलोद के गांव गांधवा के पास हुआ। ग्रामीण रूट पर चलने वाली आर्या बस की परमिट खंडवा से भीलखेड़ी गांव तक है। सिंगोट से भीलखेड़ी तरफ टर्न हुई, आगे ग्राम गांधवा के पास वह हादसे का शिकार हो गई। रोड किनारे पेड़-झाडियां होने की वजह से बड़ा हादसा होने टल गया।

बस संचालक व कांग्रेस नेता सुनील आर्य का कहना है कि, रास्ता खराब होने की वजह से बसों में आए दिन अचानक खराबी आ जाती है। पंधाना क्षेत्र के रूट पर जितनी भी बसें और यात्री वाहन चलते हैं, हादसे होना आम बात हो गई है। हमारी बस के साथ भी ऐसा ही हुआ है, गड्ढों के कारण स्टेयरिंग का ऊपरी हिस्सा टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर किनारे उतर गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here